स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव रविशंकर चौधरी का कोरोना से निधन…

0
105

पटना। देश में कोरोना का संक्रमण बेलगाम होते जा रहा है। पूरे मानव समुदाय पर काल बनकर मंडरा रहा है। कोरोना की चपेट में आने से बिहार के स्वास्‍थ्य विभाग के अपर सचिव रविशंकर चौधरी की मौत हो गई है। वे कुछ दिनों पहले संक्रमित हुए थे और तब ही से उनकी तबियत बिगड़ती जा रही थी। शुक्रवार को चौधरी ने अंतिम सांस ली।

हालात बद से बदतर

बिहार में कोरोना संक्रमण से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। हर तरफ खौफ मंडराने लगा है। आलम यह है कि एक दिन पहले ही राज्य में 59 मरीजों की जान चली गई, जबकि राज्य में 11 हजार 489 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

रोजाना बन रहा है नए मरीजों का रिकॉर्ड

कोरोना संक्रमण को लेकर देश के कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना हो रही संक्रमितों की मौत और नए मरीजों के आंकड़ों का नया रिकॉर्ड बन रहा है। हालांकि हालात को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में लाॅकडाउन लगा दिया है। वहीं, दूसरी ओर वैक्सीनेशन का काम भी जारों पर चल रहा है।