अमेठी के बाद अब मोदी के गढ़ में भूपेश बघेल भरेंगे हुंकार.. UP के चुनाव प्रचार में अलग ही अंदाज में दिखे CM भूपेश, ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो देखिए..

0
77

अमेठी/रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के मतदान होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश में तूफानी दौरा कर रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल पार्टी के स्टार प्रचारक है। इसके साथ ही वे अपने तूफानी दौरों से उत्तर प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक फिजा में नया तड़का लगा रहे है। भूपेश बघेल का धुंआधार प्रचार अभियान अमेठी में चल रहा है। ना सिर्फ चुनावी सभाओं के जरिये, बल्कि जनसंपर्क अभियान के जरिये भी वो लगातार प्रचार कर रहे हैं। आज भूपेश बघेल ने अमेठी लोकसभा के मुसाफिरखाना में जनसंपर्क किया और राहुल गांधी को वोट देने की अपील की। अमेठी में चुनाव प्रचार के बाद अब सीएम बघेल पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ उनके संसदीय क्षेत्र बनारस में हुंकार भरेंगे। सीएम बघेल वहां कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि अमेठी की जनता का उत्साह बता रहा है कि राहुल गांधी इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतों से ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे। इस दौरान भूपेश बघेल का अंदाज बेहद निराला रहा।

सर पर पगडी बांधे भूपेश कभी बच्चों के साथ मजाक करते, तो कभी बुजुर्गों से बेहद अपनतत्व के साथ मिल रहे है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनसंपर्क के दौरान खीरे वाले के पास पहुंचे है। और बड़ी आत्मीयता से खीरे खाते है। और न सिर्फ अकेले खा रहे है ब्लकि जनसंपर्क में साथ चल रहे कांग्रेस के विधायक को भी खीरा खिला रहे है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तऱफ से खीरे के पैसे पूछने पर खीरेवाले ने पैसे से किया इंकार तो। सीएम बोले नहीं पैसे बताओं उधार नहीं चलेगा। उसके बाद तत्काल मोहन मरकाम ने 100 रुपए निकाल कर दिया। फिर आगे चले गए।  

  • छत्तीसगढ़ में तीन चरणों के लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेसी नेता दूसरे राज्यों में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं।
  • वहीं सीएम भूपेश बघेल भी उत्तर प्रदेश में अपना कैम्प जमाए हुए है।
  • भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश की संसदीय सीट बाराबंकी, अमेठी और रायबरेली में अपनी ताकत को झोंक रहे हैं।
  • इस सीटों पर चुनाव प्रचार थमने के बाद सीएम भूपेश बघेल दो दिनों के लिए अपने राजनीतिक गुरु दिग्विजय सिंह के भोपाल संसदीय सीट पर प्रचार करने 5 मई को पहुंच रहे हैं।
  • प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी का कहना है कि सीएम भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश की संसदीय सीटों पर लगातार कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार अभियान की कमान संभाले हुए हैं।
  • अब देश के सबसे बड़े फायरब्रांड नेता पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी में चुनाव अभियान की कमान संभालने जा रहे हैं। मोदी के गढ़ में सीएम भूपेश बघेल चुनावी हमला बोलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here