बक्सर के बाद गाजीपुर और बलिया में गंगा किनारे मिलीं दर्जनों लाशें, संक्रामक फैलने का बढ़ा खतरा..

0
108

नेशनल। देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बिहार सीमा से सटे यूपी के गाजीपुर और बलिया में लाशे मिलने से हडकंप मच गया है। बिहार के बक्सर में गंगा नदी में दर्जनों लाशों के मिलने के बाद अब उससे सटे यूपी के गाजीपुर और बलिया में शव दिखाई दिये हैं। सोमवार को बक्सर में लाशें दिखाई देने के बाद आशंका जताई गई थी कि यूपी के जिलों से ही बहकर आ रही हैं। यहां शवों के मिलने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। इसके बाद बलिया और गाजीपुर में प्रशासन ने गंगा घाट किनारे सतर्कता बढ़ाई तो लाशें बहती दिखाई दी। बलिया में 46 शवों को बाहर निकाला गया है। कोरोना पीड़ितों की लाश होने की आशंका में लोगों में दहशत है।

लगातार लाशों के मिलने से लोगों में डर का माहौल

लाशों से उठ रही दुर्गंध संक्रामक रोग के खतरे से गंगा किनारे के गांव के लाेग परेशान हैं। लाशें मिलने के बाद गाजीपुर पुलिस ने गंगा किनारे घाटों पर अंतिम संस्कार पर रोक लगा दी है। लोग इस बात से भी डरे हुए हैं कि ये शव कोरोना से मरे हुए लोगों के हैं।

जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर सभी शवों को जमीन में गड़वाया

बलिया के उजियार घाट और भरौली पर बहकर आये दर्जनों शवों को पुलिस ने निकलवाया है। बताया जा रहा है कि उजियार में 40 और भरौली में 6 शवों को पुलिस ने गंगा से बाहर निकलवाया है। पुलिस प्रशासन ने जेसीबी गड्ढा खोदवाकर सभी शवों को जमीन में गड़वाया है। बलिया के उजियार घाट के ठीक उस पार बिहार का बक्सर है।

साजिश या लापरवाही

इलाके में दुर्गंध फैलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना प्रशाासन को दी। इसके बाद गाजीपुर के जिलाधिकारी एमपी सिंह ने पूरे मामले पर जांच बैठा दी है। पर ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी संख्या में शव गगंगा किनारे आए कैसे। ये किसी की साजिश है या लापरवाही। गंगा में तैरती लाशें कोरोना काल की सबसे भयावाह तस्वीरें हैं।