राजधानी में कोरोना के बाद डेंगू ने पसारे पैर, 3 बच्चे मिले पॉजीटिव…

0
376

भोपाल 30 जुलाई 2021। राजधानी भोपाल में अभी कोरोना का कहर थमा भी नहीं की डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। जानलेवा डेंगू ने भोपाल में अपनी दस्तक दे दी है। यहां शहर में तीन बच्चों की रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव आई है। शहर में डेंगू की दस्तक से राजधानी में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

मलेरिया से बड़ी संख्या में लोगों की मौत

इन दिनों सर्वाधिक खतरा डेंगू और मलेरिया का है। नाली, गड्ढे और घरों में जमा पानी में इन खतरनाक बीमारियों के लार्वा पनपते हैं। देश में हर साल डेंगू मलेरिया से बड़ी संख्या में लोगों की मौतें होती है।

500 रुपये का लगता था फाइन

डेंगू की आहट पर राजधानी में इससे पहले टास्क फोर्स गठित की गई थी। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, आयुष, स्कूल शिक्षा के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग को शामिल किया गया था। टास्क फोर्स को घरों में डेंगू मलेरिया को लेकर लोगों को जानकारी देने का कार्य सौंपा गया था और दुबारा सर्वे के दौरान उन घरों में कूलर इत्यादि में लार्वा मिले तो उन पर 500 रुपये फाइन लगाने का आदेश भोपाल कलेक्टर ने जारी किया था।