आज शाम 5 बजे के बाद थम जाएगा चुनावी प्रचार, अगले 24 घंटे के लिए भाजपा-कांग्रेस बना रही ये रणनीति…

0
47

21 अप्रैल, 2019 भिलाई । देश में हो रहे लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंच चुका है। 21 अप्रैल को शाम 5 बजे चुनाव शोर थम जाएगा। इसके साथ ही मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। दुर्ग लोकसभा सीट के लिए मतदान 23 अप्रैल को होने हैं। इससे एक दिन पहले 22 अप्रैल की सुबह 7 बजे से ही मतदान दलों को सामग्री वितरण व मतदान केंद्रों तक की रवानगी शुरू हो जाएगी। इसे लेकर 3 जगहों पर सेंटर बनाए गए हैं। इधर चुनावी शोर थमने के साथ ही प्रत्याशियों की सभाएं, सार्वजनिक बैठकें व रैलियां थम जाएंगे। 

मतदान सामग्री तीन जगहों से होगा वितरण 

जिले में होने वाले मतदान के लिए मतदान सामग्री का वितरण 22 अप्रैल को शुरू होगा। 3 सेंटर इसके लिए बनाए गए हैं। पहला सेंटर पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर होगा। जहां पाटन, दुर्ग ग्रामीण के मतदान केंद्रों के लिए मतदान सामग्री का वितरण होगा। साइंस कॉलेज परिसर में दुर्ग, भिलाई व वैशालीनगर के मतदान केंद्रों के दल के लिए मतदान सामग्री वितरण की व्यवस्था होगी। मानस भवन रविशंकर स्टेडियम में अहिवारा, आंशिक साजा व आंशिक बेमेतरा का वितरण होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here