परीक्षा देने के बाद बेटी ने पिता की अर्थी को दिया कंधा…सबकी आखें हुई नम.. पिता की आखिरी इच्छा पूरी की..

0
122

धमतरी 4 मार्च, 2020। जिले के आमदी नगर पंचायत में दिल पसीज देने वाला मंजर देखने को मिला। पिता की मौत के बाद भी मृतक की बेटियों ने तीन घंटे तक परीक्षा दिया। उसके बाद पिता की अर्थी को कंधा देकर अंतिम यात्रा निकाली। दरअसल आमदी निवासी ठेकेदार कुमार साहू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पिता के निधन के बाद भी बेटी ने उनकी इच्छा के अनुसार 10वीं की परीक्षा दी। परीक्षा देकर घर लौटने के बाद दो अन्य छोटी बहनों के साथ पिता की अर्थी को कंधा देकर अंतिम यात्रा निकाली। मुखाग्नि दी। बेटी स्कूल ड्रेस में थी। जिसने भी देखा, उसकी आंखें नम हो गईं।

  • सोमवार की रात आमदी नगर पंचायत कार्यालय के सामने सड़क हादसे में कुमार साहू (35) पिता प्रभुराम साहू की मौत हो गई थी। वे अपने दोस्त रोहित (35) पिता रेखराम के साथ पोटियाडीह से वसूली कर रात करीब 8 बजे घर लौट रहे थे।
  • आमदी बाजार चौक के पास सड़क पर फैले बिल्डिंग मटेरियल से उनकी बाइक फिसल गई, जिससे कुमार और रोहित सिर के बल सड़क पर गिरे। कुमार के सिर पर गंभीर चोट आने पर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
  • मौत के बाद बड़ी बेटी किरण को मुखाग्नि देनी थी, लेकिन किरण को 10वीं की बोर्ड परीक्षा देनी थी, बेटी के लिए धर्मसंकट ये था कि वो पिता का अंतिम संस्कार करे या फिर परीक्षा दे।
  • मानसिक द्ंवद के बीच आखिरकार किरण ने फैसला पहले परीक्षा देने का लिया। तीन घंटे की परीक्षा के बाद वो घर लौटी और फिर पिता के अर्थी को कांधा दिया। अर्थी लेकर शवदाह गृह पहुंची बेटियों ने पिता का अंतिम संस्कार किया। इस मार्मिक घटना के बाद पूरा गांव गम में डूबा रहा।

पिता की इच्छा थी बेटी परीक्षा दे

पिता की मौत की खबर के बाद भी उनकी इच्छानुसार किरण साहू ने हृदय को मजबूत करके 10वीं की परीक्षा दी। परीक्षा देने के बाद वह दोपहर 12 बजे घर आई। तब अंतिम यात्रा निकाली गई। मृतक कुमार की 3 बेटी हैं। छोटी दामिनी 7वीं और अमिता चौथी कक्षा में पढ़ती है।