NDA की जीत के बाद शेयर बाजार का ऐसा था हाल.. एक समय सेंसेक्स पहुंचा ऐतिहासिक ऊंचाई पर.. निवेशकों को 2 लाख 87 हजार करोड़ का हुआ फायदा..

0
54

23 मई, 2019 रायपुर। भारतीय शेयर बाजार ने भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में NDA को लोकसभा चुनाव परिणामें में मिली अजेय बढ़त का खुले मन से स्वागत किया। इस उत्‍साह में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर चले गए। एक समय सेंसेक्स ऐतिहासिक ऊंचाई 40,124.96 पर जा पहुंचा और निफ्टी 12,000 के जादुई आंकड़े को पार कर गया।

हालांकि दोपहर बाद के कारोबार में बिकवाली की वजह से सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 298.82 अंक घटकर 38,811.39 अंक पर और निफ्टी 80.85 अंक गिरकर 11,657.05 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में इंडस्‍इंड बैंक के शेयर करीब 6 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं कोल इंडिया और यस बैंक के शेयर में कुल 3 फीसदी से अधिक बढ़त दर्ज की गई. इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, पावरग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी 1 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए। लाल निशान पर बंद होने वाले शेयरों की बात करें तो वेदांता में करीब 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा आईटीसी, एचडीएसफी और टाटा मोटर्स के अलावा बजाज फाइनेंस के शेयर 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई।

निवेशकों की संपत्ति में 2.87 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

सेंसेक्स के 40,000 अंक के अब तक के रिकार्ड स्तर के पार पहुंचने के साथ ही निवेशकों की संपत्ति में 2.87 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई। दरअसल, शेयर बाजारों में रिकार्ड तेजी के रुख के साथ ही बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 2,87,028.80 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई और यह 1,53,56,153.14 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर शेयरों का मार्केट कैप 1,50,69,124.34 करोड़ रुपये पर था।

सोना-चांदी की कीमत

दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 37,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ जबकि सोने के भाव में स्थिरता देखी गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार स्थानीय हाजिर बाजार में औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी की कीमत में तेजी आई।

इस बीच, चुनावी नतीजों का असर रुपये पर भी पड़ा और शुरुआती कारोबार में रुपया 26 पैसे उछलकर 69.40 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। कारोबार की शुरुआत में रुपया मजबूती के साथ 69.45 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार आगे बढ़ने के साथ ही यह और मजबूत होकर 69.40 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बता दें कि पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले इसमें 26 पैसे की तेजी रही. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.66 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here