पाकिस्तान का दोगला चरित्र आया सामने, वीर अभिनंदन को पाक ने दिया मानसिक उत्पीड़न

0
74

नई दिल्ली 2 मार्च, 2019। विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार रात 10 बजकर 22 मिनट में पाकिस्तान के कब्जे से भारत की सरजमी पर वापस लौट आए। 60 घंटे पाकिस्तान की कैद में रहने के बाद शुक्रवार रात में वापस आए विंग कमांडर अभिनंदन फिलहाल दिल्ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। शनिवार को विंग कमांडर अभिनंदन से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर एंड आर अस्पताल में मुलाकात की। उन्होंने उनसे पाकिस्तान में उनके प्रति किये गये बर्ताव और उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली है। इस मुलाकात के बीच एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान में शारीरिक प्रताड़ना नहीं दी गई लेकिन उन्हें मानसिक उत्पीड़न से जरूर गुजरना पड़ा है।

अभिनंदन को पाकिस्तान में दिया गया मानसिक प्रताड़ना: सूत्र

  • पाकिस्तान की ओर से भले ही ये दावा किया जा रहा हो कि विंग कमांडर अभिनंदन को उन्होंने शारीरिक प्रताड़ना नहीं दी गई है और अभिनंदन के साथ अच्छा बर्ताव किया गया है।
  • बावजूद इसके पाकिस्तान का ये दावा पूरी तरह से सही नजर नहीं आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान में शारीरिक प्रताड़ना तो नहीं मिली लेकिन उन्हें मानसिक प्रताड़ना से जरूर गुजरना पड़ा है।
  • दिल्ली के आर्मी अस्पताल में इलाज करा रहे विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर ये बड़ा खुलासा सामने आया है। अभिनंदन को करीब 60 घंटे तक पाकिस्तान की कस्टडी में रहना पड़ा था।

अभिनंदन से रक्षामंत्री ने की अस्पताल में मुलाकात

  • शनिवार को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में इलाज करा रहे अभिनदंन से मिलने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची।
  • इस दौरान विंग कमांडर की पत्नी और बेटे से भी उन्होंने मुलाकात की।
  • निर्मला सीतारमण के साथ सेना के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।
  • भारतीय वायुसेना अफसरों के मुताबिक शनिवार सुबह वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने विंग कमांडर अभिनंदन से मुलाकात की है।  

परिजनों से भी मिली रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण

  • इस दौरान अभिनंदन ने उनसे पाकिस्‍तान में उनकी हिरासत से संबंधी कुछ बातें साझा की हैं।
  • आर्मी अस्पताल में अभिनंदन ने परिजनों से भी मुलाकात की, बाद में उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं और जल्द ही ड्यूटी पर लौटूंगा।
  • हालांकि उन्होंने परिवार वालों से कितने बजे मुलाकात की, उस समय के बारे में मालूम नहीं चल पाया है।
  • वहीं सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय सुरक्षा अधिकारी अभिनंदन से पाकिस्‍तान में हुई तमाम घटनाओं की सिलसिलेवार जानकारी लेंगे।
  • इस पूछताछ के दौरान अधिकारी इस बात को जानने की कोशिश करेंगे कि कहीं उन्हें दबाव में लेकर पाकिस्‍तान ने भारत को नुकसान पहुंचाने वाली किसी महत्वपूर्ण जानकारी को हासिल तो नहीं कर लिया है।  

शुक्रवार रात 10 बजकर 23 मिनट पर भारत की धरती पर लौट वीर अभिनंदन

  • बता दें कि पाकिस्तानी वायुसेना ने वर्तमान को 27 फरवरी को दोनों देशों के विमानों के बीच हवाई संघर्ष के दौरान उनका मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसके बाद वे पाकिस्तान द्वारा पकड़ लिए गए थे।
  • करीब 60 घंटे तक पाकिस्तानी कैद में रहने के बाद शुक्रवार को उन्हें पाकिस्तान ने भारत को सौपा था। जिसके बाद शुक्रवार रात राजधानी दिल्ली पहुंचे।
  • देश वापसी के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान सबसे सबसे पहले पालम एयरपोर्ट पर अपने परिवार से मिले। इस दौरान उनके माता-पिता पत्नी और बेटे वहां मौजूद थे।  

पाक के विदेश मंत्री का बड़ा बयान

  • अभिनंदन वर्तमान को छोड़ने को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की प्रतिक्रिया आई है।
  • शनिवार को उन्होंने कहा कि भारतीय पायलट अभिनंदन को रिहा करने के लिए उनका मुल्क किसी ‘दबाव’ या ‘मजबूरी’ में नहीं था।
  • भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर के स्वदेश लौटने के एक दिन बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री का यह बयान आया है।
  • वहीं, भारत की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तानी फैसला जिनेवा संधि के मुताबिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here