गरियाबंद में दो गुटों के बीच मारपीट के बाद शहर में तनाव, मौके पर पहुंचे एसपी और SDM, तैनात किए 1000 से अधिक जवान.. देखिए वीडियो..

0
116

गरियाबंद 23 फरवरी 2019 (अशवनी सिन्हा)। गरियाबंद के सब्जी बाजार में चिकन विक्रेता द्वारा बाजार में गंदगी फैलाने को लेकर आज दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। जिसकी वजह से शहर में तनाव का माहौल बन गया। मामले की नजाकत को देखने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी व एसडीएम ने लोगों को समझाने कोशिश की। शहर में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

बता दें गरियाबंद के सब्जी बाजार में चिकन विक्रेता के द्वारा बाजार में गंदगी फैलाने को लेकर सब्जी मार्केट के कुछ व्यापारियों ने चिकन विक्रेता को सफाई को लेकर सुबह समझाइश दी। जिससे चिकन विक्रेता ने सब्जी व्यापारियों के साथ में हाथापाई की।

आइए आप को सुनाते हैं क्या कह रहे हैं गरियाबंद एसपी एमआर आहिरे

  • सब्जी मार्केट में गंदगी फैलने की वजह से शहर में आवारा कुत्तों का जमावड़ा बढ़ते जा रहा है।
  • नगर वासियों को आवारा कुत्ते काट रहे हैं। अब तक जिला मुख्यालय में 22 से 26 लोगों को आवारा कुत्ते घायल कर चुके हैं।
  • जिसके चलते सब्जी विक्रेताओं ने आज सुबह चिकन विक्रेता से बाजार अंदर गंदगी नहीं ना फैलाने का समझाइश दी कि इस तरह से गंदगी चिकन की मलमूत्र को बाजार में ना फेंके जिससे चिकन विक्रेता आक्रोश में आकर सब्जी विक्रेता के साथ में मारपीट की।
  • गरियाबंद में स्थिति थोड़ी सुधरी, तिरंगा चौक में एकत्रित दोनों गुटों की भीड़ को हटाया गया
  • आईजी और एसपी पुलिसकर्मियों के साथ समूचे नगर में कर रहे हैं पैदल मार्च
  • लगभग 1000 पुलिसकर्मी समूचे नगर में है तैनात
  • भीड़ के हटने के बावजूद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है
  • गरियाबंद के सब्जी बाजार में दो गुटों में मारपीट के चलते फैला तनाव
  • कचरे को लेकर दोनों गुटों में के कुछ लोगों के मध्य हुई मारपीट के बाद समूचा शहर में तनाव
  • मामले की नजाकत को देखते हुए एसडीएम सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here