राजधानी रायपुर में नए बस टर्मिनल में ट्रायल रन के बाद अब बसों के संचालन का रास्ता हुआ साफ,15 नवंबर से दौड़ेगी बसें……

0
339
NDICtXtdtpJ fuU lgu cm ôxikz bu cmtu fUtu rNËx fUhlu fuU r˜Y x[tg˜ r˜gt dgt

रायपुर, 12 नवम्बर 2021। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाठागांव स्थित नए अंतरराज्जीय बस टर्मिनल से बसों के संचालन का रास्ता अब साफ होता जा रहा है। शिफ्टिंग को लेकर पहले तारीख पर तारीख बढ़ाई जा रही थी। बुधवार को यहां से बसों के संचालन का ट्रायल रन किया गया। इस दौरान आने वाली कई छोटी-मोटी समस्याओं का आकलन कर उसे ठीक करने के निर्देश अधिकारियों ने दिए।

गुरुवार को महापौर एजाज ढेबर, कलेक्टर सौरभ कुमार, आरटीओ शैलाभ साहू समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने भाठागांव बस टर्मिनल जाकर वहां की व्यवस्था देखी और जल्द से जल्द बसों की शिफ्टिंग कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों का कहना है कि देवउठनी एकादशी पर सोमवार 15 नवंबर को शिफ्टिंग की तिथि तय की गई है।

बता दें कि भाठागांव स्थित नए बस टर्मिनल के अगस्त में हुए लोकार्पण के बाद से पंडरी बस स्टैंड से यात्री बसों की शिफ्टिंग की तारीख चार बार बदली जा चुकी है। अब पांचवी बार कवायद तेज की गई है। लेकिन इस बार भी बस आपरेटर वहां पर मूलभूत जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के बाद भी जाने की बात कह रहे है।

शहर के भीतर से बस चलने पर होगी जब्त

निगम के अफसरों का कहना है कि 15 नवंबर से सभी यात्री बसें नए टर्मिनल से छूटेंगी। बस आपरेटर अगर शहर के भीतर से बसों को रवाना करते है तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। शहर में बसों के प्रवेश प्रतिबंधित करने एक दो दिनों में आदेश भी जारी किया जा सकता है।

प्रशासन ने बुधवार को नए टर्मिनल से 32 बसें जगदलपुर रूट पर पचपेड़ी नाका तक और 33 बसें भिलाई रूट पर टाटीबंध की ओर रवाना की थी, ताकि टर्मिनल से बसों के शहर से बाहर निकलने में आने वाली दिक्कतों का आकलन किया जा सके।
इस ट्रायल रन के दौरान सबसे बड़ी समस्या पचपेड़ी नाका ओवरब्रिज के नीचे से गाड़ियों की आवाजाही को लेकर आई है। यहां एक साथ दो तरफ से गाड़ियां आई तो दोनों को एक साथ प्रवेश करने में कई दिक्कतें आएगी।

कुछ कमियों को दूर किया जा रहा है

भाठागांव नए बस टर्मिनल से जल्द ही यात्री बसों का संचालन करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। बुधवार को करीब 70 बसों के ट्रायल रन में यातायात पर पड़ने वाले प्रभाव को देखा गया था। कुछ कमियों को दूर किया जा रहा है। गुरुवार को महापौर, कलेक्टर, समेत प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्था देखने गए थे। फिलहाल बसों की शिफ्टिंग का समय तय नहीं किया गया है, कलेक्टर ने जल्द से जल्द शिफ्टिंग कराने को कहा है।

इंटरनेट की समस्या आने से बसों की आनलाइन बुकिंग नहीं हो पाएगी

अभी तक भाठागांव बस टर्मिनल में बसों को शिफ्टिंग करने की कोई सूचना प्रशासन की तरफ से नहीं दी गई है। वहां पर कई दिक्कतें और खामियां है, प्रशासन को इससे अवगत करा दिया गया है। अगर बिना समस्या का निराकरण किए हमें शिफ्ट करा दिया जाता है तो हम यात्रियों को सुविधा नहीं दें पायेंगे। खासकर इंटरनेट की समस्या आने से बसों की आनलाइन बुकिंग नहीं हो पाएगी।