चुनाव जीतने के बाद बीएसपी सीईओ के साथ विधायक देवेंद्र ने की पहली बैठक, बिजली, टैक्स, हाउसलीज, वेज रिवीजन समेत 10 से ज्यादा विषयों पर हुई चर्चा…

0
133
02 जनवरी 2018 भिलाई। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भिलाई नगर विधायक और मेयर देवेंद्र यादव ने बुधवार को भिलाई स्टील प्लांट के सीईओ एके रथ के साथ पहली मुलाकात की। इस मीटिंग में बिजली, पानी, वेज रिवीजन से लेकर क्वार्टर की समस्या पर चर्चा हुई। बैठक में विधायक देवेंद्र ने बीएसपी मैनेजमेंट से कहा कि, खुर्सीपार में बिजली कटौती की शिकायतें बढ़ रही है। इसका समाधान होना चाहिए। सेक्टर-9 अस्पताल की सुविधा दुरूस्त की जाए। टाउनशिप के जर्जर हो चुके क्वार्टर्स का मेंटेनेंस किया जाए। स्कूलों की सुविधा बढ़ाई जाए। ऐसे तमाम पहलुओं पर चर्चा हुई।  इस बैठक में निगम आयुक्त एसके सुंदरानी, एमआईसी मेंबर नीरज पाल, लक्ष्मीपति राजू के साथ बीएसपी के अन्य अफसर मौजूद रहे।
प्रदेश में बनी भूपेश बघेल की सरकार ने एक तरफ अपने घोषणा पत्र को बिन्दुवार पूर्ण करने अभी से जोर लगाना प्रारम्भ कर दिया है, नवगठित मंत्रिमंडल को भी विभागवार कार्य सौप दिए गए हैं जल्द की जमीन पर भी जन घोषणा पत्र से जुड़े कार्य दिखने लगेंगे वहीं भिलाई के नवनिर्वाचित विधायक देवेन्द्र यादव ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी पृथक घोषणा पत्र जारी किया था और उसे अमल में लाने पहली एमआईसी की बैठक में बढे प्रॉपर्टी टैक्स को कम करने संकल्प पारित किया और आज टाउनशिप एवं BSP अधिकृत क्षेत्रों के साथ ही सयंत्र अंतर्गत आने वाले महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुवी एवं सभी विषयों पर जल्द कार्य शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बैठक के दौरान निगम आयुक्त सुन्दरानी के साथ ही महापौर परिषद के सदस्य नीरज पाल, लक्ष्मीपति राजू के साथ ही अन्य BSP के अधिकारी एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।
चुनाव में किए वादे होंगे पूरे, अफसरों से हुई चर्चा
– विधायक व मेयर देवेंद्र ने बीएसपी सीईओ के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की।
– इनमें प्रॉपर्टी टैक्स, सेक्टर-9 अस्पताल, हाउसलीज, बीएसपी क्वार्टर मेंटेनेंस, बीएसपी स्कूल प्रारंभ करने, बिजली मेंटेनेंस, टाउनशिप के मार्केट व्यवस्था, कचरा निष्पादन, वेज रिवीजन,पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था,  हुडको क्षेत्र लीज समेत अन्य विषयों पर मैनेजमेंट के साथ चर्चा हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here