अंबिकापुर समेत प्रदेश के कई शहरों में हवाई सेवा का मुद्दा संसद में उठा, नेताम बोले- जल्द शुरु हो हवाई यात्रा

0
104

नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने राज्य सभा में प्रश्न के माध्यम से अम्बिकापुर को रायपुर समेत अन्य शहरों से जोड़ने हवाई सेवा शुरू किये जाने की जानकारी मांगी। सांसद नेताम ने उन्होंने पूछा कि जो हवाई सेवा अम्बिकापुर शुरू की गई थी। अभी वह बंद हो चुकी है उसे फिर शुरू करने सरकार द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे है, साथ ही अम्बिकापुर के दरिमा हवाई अड्डे के उन्नयन किये जाने के संबंध में राज्य सरकार से कोई प्रस्ताव प्राप्त हुआ और छत्तीसगढ़ में हवाई सेवा को बढ़ावा देने सरकार द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे है।

जिस पर केंद्रीय राज्य मंत्री हर्षदीप सिंह पूरी ने जानकारी दी कि क्षेत्रीय संपर्क योजना के अंतर्गत एयर ओडिशा एवियशन को रायपुर-बिलासपुर-अम्बिकापुर, रायपुर-बिलासपुर-झारसुगुड़ा, रायपुर-जगदलपुर के नेटवर्क आबंटित किये गए थे। किंतु चयनित कंपनी द्वारा अनुबंद का सही रूप में पालन नहीं किये जाने के कारण यह आबंटन रद्द कर दिया गया। साथ ही इस कंपनी के अलावा किसी ओर कंपनी द्वारा बोली भी नही लगाई गई थी,  ओर क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान बाजार चालित तंत्र योजना है। इसलिए यह योजना बाजार की स्थिति पर निर्भर करती है। साथ ही दरिमा हवाई अड्डे के लिए अभी राज्य सरकार से कोई भी प्रस्ताव प्राप्त नहीं होने की भी जानकारी केंद्रीय राज्यमंत्री ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here