छत्तीसगढ़ में राजनीतिक घमासान के बीच अजीत जोगी की पत्नी रेणु ने कहा- ‘सोनिया गांधी कहेंगी तो हम विलय को तैयार’

0
907

रायपुर, 30 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में राजनीतिक घमासान जारी है। इस बीच कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है। यह खुशखबरी दी है जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी ने। रेणु ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में कांग्रेस की सरकार को किसी तरह की आंच नहीं आने देगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सोनिया गांधी के कहने पर वह किसी भी समय साथ देने के लिए तैयार हैं।

सोनिया की हमेशा कृतज्ञ रहूंगी

रेणु जोगी ने यह भी कहा कि अगर सोनिया गांधी कहेंगी तो वह पुरानी सभी बातों को भूलकर कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय भी कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पति अजीत जोगी को राजनीतिक जीवन में जो मिला और मेरे परिवार को जो प्रतिष्ठा मिली, उसमें गांधी परिवार और खासकर सोनिया गांधी का बहुत बड़ा योगदान है। हम सदा उनके कृतज्ञ रहेंगे।

चार विधायक हैं रेणु की पार्टी में

रेणु ने कहा, ”वर्तमान परिस्थिति में अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को हमारी जरूरत पड़ी तो हम साथ देने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस की सरकार पर हम आंच नहीं देंगे। सोनिया गांधी के कहने पर हम किसी भी समय कांग्रेस के साथ खड़े हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 90 सदस्यीय विधानसभा में चार विधायक हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर रार मची हुई है।