राज्यपाल अनुसुईया उइके से मिला अजीत जोगी का प्रतिनिधि मंडल, आदिवासियों की रक्षा के लिए रखी मांगें… जोगी कांग्रेस के सभी विधायक रहे मौजूद..

0
68

रायपुर, 08 अगस्त 2019। राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज राजभवन में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और जोगी कांग्रेस की टीम ने मुलाकात की। अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके को पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अजीत जोगी ने प्रतिनिधिमण्डल के साथ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और छत्तीसगढ़ से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि आदिवासियों के अस्तित्व की रक्षा करने की मांग की है।

राज्यपाल सुश्री उइके ने प्रतिनिधिमण्डल को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा अवगत कराई गई समस्याओं का निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास किये जाएंगे। राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास और यहां की समस्याओं का निराकरण सभी के सहयोग से किया जाएगा।

जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बताया कि राज्यपाल को जो ज्ञापन सौंपा है, उसमें निम्नलिखित नौ बिंदुओं का उल्लेख है। हमने राज्यपाल से प्रदेश में आदिवासियो के अस्तित्व से जुड़े 9 बिन्दुओ पर लगभग 1:10 घंटे विस्तार से किए चर्चा की है। प्रतिनिधि मंडल ने महामहीम राज्यपाल से अपनी संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग करते हुये प्रदेश में आदिवासियो के अस्तित्व की रक्षा करने की मांग की है। साथ ही 9 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के नाम पर करोड़ों रुपए बरबाद कर नौटंकी करने से पहले भूपेश सरकार से जवाब मांगा है।

इस अवसर पर कोटा विधायक रेणु जोगी, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, मारवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी, इकबाल रिजवी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here