ALERT: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का रेड अलर्ट.. कई राज्यों को मौसम विभाग की चेतावनी..

0
179

रायपुर। भारी बारिश के कारण आधे भारत में बाढ़ और जलभराव से आफत मची हुई है। कई राज्यों के इलाकों का सड़क संपर्क टूट गया है। अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, गुजरात और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कई घंटे तक मूसलाधार बारिश के बाद निचले इलाके जलमग्न हो गए। यहां हबीबगंज अंडरब्रिज में कई फीट तक पानी भर गया है। जलभराव की वजह से सड़क पर कारें बंद पड़ गईं। बाइक सवार बीच में फंस गए. घरों में पानी भर गया। शुक्रवार को भोपाल में 91 मिलीमीटर बारिश हुई।
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी
मानसून द्रोणिका अपने सामान्य स्थिति में जैसलमेर, भीलवाड़ा, उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश, सीधी, डाल्टनगंज, कोलकाता और उसके बाद दक्षिण पूर्व दिशा की ओर होते हुए उत्तर बंगाल की खाड़ी तक 1.5 km ऊंचाई तक विस्तारित है ।
कल छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है। प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के आकाशीय बिजली गिरने की और भारी वर्षा होने सम्भावना है।
छत्तीसगढ़ में रेड अलर्ट
छत्तीसगढ़ के बस्तर में मूसलाधार बारिश के बाद इंद्रावती नदी उफान पर है। जिसका पानी भरने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं। प्रशासन ने समझा बुझाकर 115 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया है। पूरे बस्तर संभाग में बीते 7 दिनों से मूसलाधार बारिश जारी है। यहां के चित्रकोट वॉटरफॉल जिसे हिंदुस्तान का मिनी नियाग्रा भी कहा जाता है भारी बारिश के चलते भय पैदा कर रहा है।
सुकमा में अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शबरी नदी उफान पर है और खतरे के निशान के बिल्कुल करीब पहुंच गई है। यहां राजवाड़ा, शबरी नगर, नयापारा और पावारास वार्डों में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया। बाढ़ की वजह से सुकमा जगदलपुर हाईवे को बंद कर दिया गया है। आने जाने के लिए अब नाव ही एकमात्र सहारा बचा है।