बांग्लादेश के खिलाफ चमके भिलाई के अमनदीप, छत्तीसगढ़ की टीम को जीत के साथ दिलाई फाइनल की टिकट, अब फाइनल में इससे होगा मुकाबला

0
91

01 अगस्त 2019 भिलाई। कर्नाटक में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर छत्तीसगढ़ की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ की ओर से भिलाई के रहने वाले अमनदीप खर ने नाबाद 86 रनों की पारी खेल कर टीम को आसानी से जीत दिलाई। 

फाइनल मुकाबले में अब छत्तीसगढ़ की टीम 3 अगस्त से आंध्र प्रदेश के खिलाफ उतरेगी। कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा डॉ. (कैप्टन) के. थिम्मप्पिअह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में चौथे दिन बांग्लादेश ने छत्तीसगढ़ को जीत के लिए 228 रनों का लक्ष्य दिया।

जिसे अंतिम दिन छत्तीसगढ़ की टीम ने बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर लिया। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने अपनी दूसरी पारी में 53.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 231 रन बनाकर मैच को 7 विकेटों से जीत लिया।

छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ही ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया। टीम के हर खिलाड़ी ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और टीम को फाइनल में पहुंचाया। अब तीन अगस्त से फाइनल मैच होंगे। 

बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे अमनदीप खरे ने 92 गेंद में ही नाबाद 86 रनों की पारी खेल कर टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। खरे ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 2 छक्के लगाए। तीसरे विकेट के लिए अवनीश सिंह धारीवाल व अमनदीप खरे के बीच 58 गेंद में 46 रनों की साझेदारी हुई। शशांक ने नाबाद 25 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here