बिलासपुर से अमर अग्रवाल पैनल में सबसे मजूबत दावेदार, पार्टी बना सकती हैं प्रत्याशी

0
97

बिलासपुर 15 मार्च, 2019। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए पैनल तैयार कर लिया है। दो दिनों की बैठक में भाजपा ने 2 से 7 नामों को सभी सीटों के लिए पैनल बनाकर दिल्ली भेजा है। प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन ने बताया कि चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा की सभी 11 सीटों में उम्मीदवारों के नामों का पैनल तय हो गया है। अगर बिलासपुर लोकसभा सीट की बात करे तो यहां से सबसे मजबूत नाम पूर्व मंत्री और 20 साल से विधायक रहे अमर अग्रवाल का नाम मजबूती से सामने आया है। हालांकि वर्तमान में सांसद लखनलाल साहू है। जिनका भी नाम पैनल में शामिल किया गया है। लेकिन बिलासपुर में वर्तमान सांसद लखनलाल साहू की जगह नये उम्मीदवार को मैदान में उतारने के लिए पदाधिकारियों ने प्रभारी डॉ अनिल जैन के सामने नारेबाजी की। मुंगेली के एक पदाधिकारी ने कहा कि अगर बिलासपुर में जीत का रिकार्ड बरकरार रखना है, तो उम्मीदवार बदलना होगा। जब उन्होंने यह बात कही तो हाल में सन्नाटा पसर गया।

इधर बिलासपुर लोकसभा सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है। ऐसे में बीजेपी पार्टी ऐसे बड़े चेहरे को मैदान में उतारेगी ताकि यहां से जीतने में आसानी हो। इस सीट की पिछले तीन चुनाव की बात करे तो यहां हर बार पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदला है। 2004 में पुन्नूलाल मोहले यहां से सांसद बने थे। हालांकि वे यहां से 4 बार सांसद रह चुके है। उसके बाद 2009 में दिलीप सिंह जूदेव सांसद रहे। फिर 2014 में लखनलाल साहू को यहां से उम्मीदवार बनाया और जीत दर्ज की। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे है कि भाजपा इस भी अपना उम्मीदवार बदल कर किसी अन्य प्रत्याशी को मौका दे सकती है।

प्रदेश प्रभारी अनील जैन की मौदूगदी में हुई बैठक में अमर अग्रवाल के नाम पर भी काफी देर तक चर्चा की गई। सूत्रों का मानना है कि अमर अग्रवाल का बिलासपुर सीट के लिए पैनल में सबसे मजबूत नाम है। और पैनल में सबसे उपर बताया जाता है। पार्टी उन्हें इस बार यहां से अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी के लिए यहां से जीतना आसान हो जाएगी।

अमर को टिकट मिलने की क्या हैं वजह

  • लगातार बिलासपुर से 20 साल से विधायक रहे है।
  • रमन सरकार के मंत्री मंडल में प्रमुख मंत्री के रुप में रहे। जिससे इलाके में अच्छी पकड़ रही।
  • केंद्रीय नेतृत्व में अच्छी पकड़ रखने वाले नेता हैं अमर अग्रवाल
  • विधानसभा की 8 सीटों में कोटा, तखतपुर, बेलतेरा, लोरमी, बिल्हा, मस्तूरी(एससी), मुंगेली(एससी) और बिलासपुर में उनके काफी संख्या में समर्थक है।
  • सरल और सहज व्यवहार से लोग के मन में उनकी अच्छी छवि के रुप देखा जाता है।
  • बिलासपुर सीट में पिछले तीन बार से बदले जाते रहे प्रत्याशी
  • मुंगेली, बिलासपुर, तखतपुर समेत इन इलाकों में काफी व्यापारी वर्ग से आते है। जिनमें अच्छी पैठ मानी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here