अमर अग्रवाल का धुआंधार जनसंपर्क शुरू, कहा- लोगों का स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी

0
73

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने आज शहर के सात वार्डों में जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया। चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत निकले प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने वार्ड क्र. 12 से 18 तक मगरपारा, तालापारा, मरीमाई मंदिर, भारतीय नगर, क्रांति नगर क्षेत्र में लोगों से मिलकर जनसंपर्क किया तथा पुनः सेवा का अवसर प्रदान करने की अपील की। इस दौरान लोगों का हूजुम स्वस्फूर्त ही अमर अग्रवाल के साथ चल पड़ा. जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं तथा बुजुर्गों ने अपना आशीर्वाद अमर अग्रवाल को दिया।इस दौरान बड़ी संख्या में युवा भी उपस्थित रहें।
इससे पूर्व अमर अग्रवाल ने वार्ड क्र.12 से जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की.इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने अमर अग्रवाल का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया।

इस अवसर पर अमर अग्रवाल ने कहा कि लोगों से मिल रहे स्नेह एवं आशीर्वाद से मैं अभिभूत हूं, यह अपार जन-समर्थन इस बात का द्योतक है भाजपा प्रदेश तथा बिलासपुर में एक बार फिर प्रचंड मतों से विजयी होगी तथा जनता हमें पुनः सेवा का अवसर प्रदान करेगी। अपने संबोधन में मंत्री अग्रवाल ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई, खाद्यान, डिजिटल, स्वच्छता, गरीबों के लिए आवास, सभी क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित किया है। हमारे लिए गर्व की बात है कि देश के 100 स्मार्ट शहरों में हमारा बिलासपुर भी शामिल है, आने वाले दिनों में बिलासपुर एक विकसित स्मार्ट सिटी के रूप में अपनी पहचान बनाएगी। इसके अलावा आज देश के 4181 शहरों को पछाड़कर हमारा बिलासपुर स्वच्छता में पूरे देश में 22 वें स्थान पर है तथा प्रदेश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर का गौरव भी हमें प्राप्त है, अब तो केंद्र सरकार ने भी माना है कि, हमारा बिलासपुर रहने के लिहाज से देश का 13 वां सर्वसुविधायुक्त शहर है। उपलब्धियां हमने शहरवासियों के सहयोग से प्राप्त किया है, विकास के तमाम उपलब्ध आयामों के बीच लोगो का मिल रहा स्नेह, प्यार और आशीर्वाद ही मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है जो मुझे प्रत्येक प्रकार चुनौतियों का सामना करने का साहस प्रदान करती है,जनता के इसी विश्वास से पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार छतीसगढ में बनने जा रही है।
इस मौके पर भाजपा दक्षिण मण्डल जोन प्रभारी महेश चंद्रिकापूरे, धीरेन्द्र केशरवानी, राजेश मिश्रा, मीनाक्षी बोमार्डे, गणेश रजक, मंजीतपुरी गोस्वामी, मीना गोस्वामी, केदार खत्री, शानुल खान, रंगा नादम, पंकज तिवारी, ईडी हेनरिक, केके बेहरा, जुगल अग्रवाल, रिंकू मित्रा, अमित तिवारी, राकेश तिवारी, मकबूल अली, सलामुद्दन अशरफी, राजकिशोर शर्मा, युसुफ रजा बरकाती, हाजी जुबैर, सिकंदर बक्स, सेबु खान, मो.वशी, शिवा नायडू, शेरू खान, सत्यजीत भौमिक, वशी मनिहार, नारायण गोस्वामी, डब्बू खान, जानी खान, धनंजय गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता महिला मोर्चा की बहने वार्ड के नागरिक शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here