बड़ी खबर: भूपेश सरकार में अमरजीत भगत होंगे कैबिनेट मंत्री, ताम्रध्वज साहू समेत कुछ मंत्रियों का डिपार्टमेंट मिलना तय, शपथ के लिए राजभवन में तैयारियां शुरू, जानिए…

0
80

रायपुर 28 जून, 2019। भूपेश मंत्रिमंडल के 12वें मंत्री के तौर पर अमरजीत भगत जल्द ही शपथ लेने वाले हैं। इसके लिए राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि अमरजीत भगत शनिवार को शपथ ले सकते हैं। इससे पहले अमरजीत भगत का नाम प्रदेश अध्यक्ष के लिए तय माना जा रहा था लेकिन वे मंत्री बनने पर अड़े हुए थे। कई बार स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी उनके मंत्री बनने की इच्छा को लेकर बयान भी दिए थे। माना जा रहा है कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत कुछ मंत्रियों के बड़े विभाग अमरजीत को दिया जा सकता है।

तमाम चर्चाओं के बीच आखिरकार छह महीने बाद सीतापुर विधायक अमरजीत भगत के मंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। अमरजीत को लेकर चर्चा थी कि उन्हें पीसीसी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। कांग्रेस के सूत्र इस बात की तस्दीक भी करते हैं कि उनके नाम पर लगभग सहमति भी बन गई थी, लेकिन ऐन वक्त पर संगठन के भीतर बदले समीकरणों के बाद कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया।

मोहन मरकाम के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही अमरजीत भगत का मंत्री बनना तय माना जा रहा था। जैसे ही मोहन मरकाम को पीसीसी की जिम्मेदारी दिए जाने का औपचारिक ऐलान किया गया, ठीक उस वक्त अमरजीत भगत के शपथग्रहण की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। टीएस सिंहदेव और प्रेमसाय सिंह टेकाम के बाद अमरजीत भगत सरगुजा क्षेत्र से तीसरे चेहरे होंगे, जिन्हें भूपेश मंत्रीमंडल में शामिल किया जा रहा है।

एक नजर अमरजीत भगत के बारे में..

  • अमरजीत भगत सरगुजा संभाग के प्रमुख आदिवासी नेताओं में गिने जाते हैं।
  • 22 जुलाई 1968 को जन्म हुआ। 1988 में विवाह हुआ। उनके 3 बेटे हैं, आदित्य, आशीष, कार्तिक।
  • अमरजीत भगत चौथी बार विधायक बने हैं और बीएससी पास हैं। बीएससी फाइनल 1989 में उत्तीर्ण हुए।
  • 1998 में सूरजपुर जनपद सदस्य रहे हैं।
  • फिलहाज अमरजीत भगत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी हैं।
  • विधानसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने के बाद चर्चा में रहे
  • मंत्री नहीं बनाने से अमरजीत भगत काफी नाराज थे.. जीत के बाद तो वे लंबे वक्त तक अपने विधानसभा क्षेत्र में गए भी नहीं
  • भगत की नाराजगी की बात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तक पहुंची
  • राहुल ने मंत्रिमंडल की घोषणा के बाद भगत को दिल्ली बुलाया था। बड़ी जिम्मेदारी देने की बात कही थी।
  • राहुल से मुलाकात के बाद से भगत का नाम पीपीसी अध्यक्ष पद के लिए चर्चा में आया था। लेकिन मंत्री बनने की इच्छा जाहिर किए थे।
  • लेकिन सूत्रों बताते है कि सरगुजा से दिग्गज नेता और मंत्री टीएस सिंहदेव और उनके खेमे के विधायक भगत को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के खिलाफ थे।
  • सीएम भूपेश बघेल ने अमरजीत भगत को पीसीसी चीफ के लिए अपनी पहली पसंद बताया था।
  • एक बार सरगुजा पहुंचे सीएम ने भगत का नाम लेकर इस खबर पर लगभग मुहर लगा दी थी।
  • लेकिन कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अमरजीत भगत का रास्ता साफ हो गया।
  • इस बात की पुष्टि अमरजीत भगत ने खुद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here