अमित शाह का गुजरात दौरा: यहां सरपंचों से मिलेंगे, आज BSF जवानों को सौंपेंगे स्पेशल ऑपरेशन मेडल…

0
121

कच्छ। विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात यात्रा पर हैं। गुरुवार को वह कच्छ के धोरडो शहर में कच्छ, पाटण और बनासकांठा जिले के सरपंचों से मिलेंगे। शाह इस दौरान एक बैठक आयोजित कर सरपंचों को संबोधित भी करेंगे। शाह के पहुंचने से पहले ही कच्छ के रण टेंट सिटी में काफी जोर-शोर से तैयारियां की गईं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गृह मंत्री शाह आज कच्छ टेंट सिटी के रण में 3 सीमावर्ती जिलों-कच्छ, बनासकांठा और पाटण के ग्राम प्रधानों की सभा संबोधित करेंगे। उनके संबोधन से पहले, उन्हें बीएसएफ गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों में होने वाले काम के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। बताया जा रहा है कि, वे यहां अब बीएसएफ के जवानों को स्पेशल ऑपरेशन मेडल से सम्मानित करेंगे।

अमित शाह के इस कार्यक्रम में 158 गांवों के सरपंच हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें कच्छ के 106, पाटण के 35 और बनासकांठा के 17 सरपंच शामिल हैं। एक अधिकारी ने बताया कि, टेंट सिटी में विशेष तौर पर 1500 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए यहां बीएडीपी के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य से जुड़े विकासात्मक कार्यों पर चर्चा होगी। इस मर्तबा इस बात का ध्यान जरूर रखा जाए कि सोशल डिस्टेंसिंग भंग न हो। इसीलिए केंद्र सरकार की ओर से कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित नियमों का पालन किया गया है। इस दौरान कुछ सरपंच भी अपने अनुभव भी साझा करेंगे।

कच्छ के रण में कार्यक्रम के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे।उनके अलावा केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण और पंचायत मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, गुजरात राज्य मंत्री (गृह) प्रदीप सिंह जडेजा और गुजरात पर्यटन राज्यमंत्री वसनभाई अहीर भी शरीक होने आए।

अतिरिक्त कलक्टर कुलदीपसिंह झाला ने बताया कि, प्रशासन की ओर से गृह मंत्री शाह की यात्रा के लिए तैयारियां की गईं हैं। उन्होंने कहा कि, गृहमंत्री यहां केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से मिलने वाले अनुदान के उपयोग के बारे में सरपंचों से जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री के कच्छ स्थित माता आशापुरा के मंदिर में जाने की भी संभावना है। फिर वह दिल्ली लौटेंगे।