गीला-सूखा कचरा इकट्‌ठा करने वाली स्वच्छता दीदियों का भूपेश सरकार ने बढ़ाया मानदेय.. प्रदेश के 168 निकायों में 10 हजार स्वच्छता दीदियों को मिलेगा लाभ..

0
88

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वच्छता दीदियों के मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है। गीला-सूखा कचरा इकठ्ठा करने वालीं दीदियों का सीएम भूपेश बघेल ने मान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में आज स्वच्छता दीदियों के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की है।

अब तक स्वच्छता दीदियों को कुल 5000 रु प्रतिमाह की मानदेय राशि प्राप्त होती थी। अब इन्हें 6000 रु प्रति माह की बढ़ी हुई दर से मानदेय प्रदान किया जाएगा। इससे प्रदेश की दस हज़ार स्वच्छता दीदियों को सीधा लाभ मिलेगा।

ज्ञात हो कि प्रदेश के 166 नगरीय निकायों में दस हज़ार स्वच्छता दीदियों के माध्यम से प्रतिदिन घर-घर से गीले-सूखे कचरे को एकत्रित किया जाता है। इन्हीं दीदियों के प्रयास के कारण मार्च महीने में राष्ट्रपति द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को पुरस्कृत किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here