छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से एक और युवक की मौत, लगातार बढ़ रहा खतरा..

0
134

भिलाई। छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ के पाटन निवासी 35 वर्षीय युवक की ब्लैक फंगस से मौत हो गई है। युवक का इलाज एक निजि अस्पताल में चला रहा था और AIIMS रायपुर ले जाने की तैयारी चल रही थी।

  • दुर्ग CMHO डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने मौत की पुष्टि कर दी है।
  • इसके पहले आज बिलासपुर में ब्लैक फंगस से एक और मरीज ने दम तोड़ा है।
  • पाली निवासी 52 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई है। सिम्स में 25 मई से भर्ती मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई।
  • चार गंभीर मरीजों को रायपुर रेफर किया गया है।
  • सिम्स में 13 मरीजों का इलाज जारी है।