विधानसभा में अरपा के प्रदूषण का मामला उठा… विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा- नदी का पानी पीना तो दूर नहाने लायक नहीं… मंत्री मोहम्मद अकबर ने दिया ये जवाब…

0
89

रायपुर 2 मार्च, 2020। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जहां आयकर छापे को लेकर ममाला शांत होने के बाद बीजेपी विधायक कृष्ण मूर्ति बांधी अरपा नदी के साफ-सफाई को लेकर सवाल किया। विधायक ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से सदन में अरपा नदी के प्रदूषण का मामला उठाया। विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि नदी का पानी पीना तो दूर नहाने लायक भी नहीं है।

पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने सदन में जवाब में कहा कि अरपा नदी का पानी दूषित नही है, नदी में दूषित नालों का पानी आ रहा है। पानी दूषित होने से किसी प्रकार से कोई बीमारी कही नहीं है फैली। पिछले एक साल में किसी प्रकार से कोई शिकायत नहीं हुई है।

जेसीसीजे के धर्मजीत सिंह ने कहा- अरपा नदी दूषित हो चुकी है…

इस मामले में जेसीसीजे के विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि अरपा नदी दूषित हो चुकी है, स्वयं मुख्यमंत्री 7 बार अरपा की आरती कर चुके हैं और बोल चुके हैं कि अरपा मैया मैं आपको दूषित होने से बचाऊंगा। उसमें सुधार कैसे हो सकता है इसका रास्ता मंत्री जी निकालिए।

JCCJ विधायक रेणु जोगी ने भी कहा कि अरपा को संकट से बचाइए। पर्यवरण मंत्री अकबर ने कहा कि जांच करा ली जाएगी। भाजपा के सौरभ सिंह ने राजकीय गीत से जोड़कर कहा कि जैसे गीत में धार का जिक्र है वैसे ही अरपा की धार भी बहनी चाहिए।