महिला अफसर से शादी कर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 8 महीने से था फरार..

0
86

10 जून 2019, रायपुर। बिलासपुर की महिला बाल विकास विभाग की महिला अफसर को झांसा देकर शादी करने और साढ़े छह लाख रुपए ठगकर फरार गुजरात के शादीशुदा कारोबारी इलेश मनुभाई दोशी को आठ महीने बाद पुलिस ने गुजरात के बड़ोदरा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को रायपुर लाया गया। रायपुर में एसेंशियल मार्केटिंग के नाम से वह कारोबार करता था। उसने कई कारोबारियों को करोड़ो रुपए की चपत भी लगाई है। राजेन्द्र नगर थाने में उसके खिलाफ जनवरी महीने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था।

एएसआई अमित अदानी ने बताया कि अ​हमदाबाद निवासी आरोपी ईलेश मनुभाई दोशी को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने फर्जी होटल कारोबारी बनकर एक महिला अधिकारी को झांसे में लेकर शादी की और साढ़े 6 लाख रुपए कैश समेत मार्केट में उधारी कर फरार हो गया। महीनों तक उसका फोन बंद होने पर पीड़ित ने राजेंद्र नगर थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था।

आरोपी ने कारोबार के नाम लिए पैसे आरोपी महिला के साथ राजेंद्र नगर में रहकर एक ऑफिस खोल लिया और मशीन का कारोबार करने लगा। कुछ दिनों बाद उसने मां की बीमारी का बहाना बनाया और महिला से डेढ़ लाख रुपए लिए। वह 20 दिनों बाद लौट कर आया और कारोबार के नाम पर 5 लाख लेकर गया, लेकिन वापस लौट कर नहीं आया। पता चला कि उसने मार्केट से कई लोगों से उधार लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here