अशोक फडऩवीस ने स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव से की मुलाकात, राजनांदगांव के जिला मेडिकल अस्पताल में सुविधा बढ़ाने की राखी मांग..

0
114

27 जून 2019, राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव से जिला कांग्रेस नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशोक फडऩवीस ने मुलाकात की। इस दौरान जिला मेडिकल अस्पताल में विभिन्न समस्याओं को लेकर इस पर विस्तृत चर्चा हुई और इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री को पत्र सौपा। उन्होंने बताया कि जिला राजनांदगांव बहुत ही पिछड़ा, आदिवासी, व नक्सली प्रभावित क्षेत्र है साथ यह जिला जी. ई. रोड मार्ग से जुड़ा है जिसके कारण आये दिन प्रति महीने कई दुर्घटनाएं होती रहती है। चार प्रमुख जिलों का केन्द्र राजनांदगांव है जहां वाहनों के अवागमन से मार्ग पर दबाव अधिक होने के कारण दुर्घटनाएं से गंभीर चोंट लगने वालो के लिए समुचित इलाज की सुविधा नहीं है। वहीं सर पे चोंट लगने वाले गंभीर मरीजों के इलाज के लिए न्यूरो सर्जन डॉक्टर्स भी नहीं है। जिसके कारण दूसरे स्थानों के लिए मरीजों को बाहर अस्पतालों में रेफर किया जाता है। इस दौरान आधे रास्ते मे कई गंभीर मरीज अपनी जान गंवा बैठते है।

आगे फड़नवीस ने कहा की न्यूरो सर्जन एनेस्थेटिस्ट की पूरी टीम की नियुक्ति की मांग रखी गयी हैं। उसी तरह कई दिनों से ऐण्टी रेबीज वैक्सीन की भी कमी है इस हेतु अतिशीघ्र व्यवस्था का आश्वासन मिला है। जूनियर रेसिडेंशन डॉ. व सीनियर रेसिडेंशन डॉक्टरों की भी आवश्यकता हेतु चर्चा की गई ताकि समय पर ऐसे डॉक्टर मरीजो को अपनी सेवा दे सके। आये दिन रात्रि के समय मेंं अस्पताल में तनाव का माहौल रहता है ।

फडऩवीस ने कहा कि ह्रदय रोग विशेषज्ञों की पूरी टीम की जरुरत है क्योंकि मेडिकल कॉलेज में अस्पताल में 10 ओ. पी. डी. की सुविधा है जिससे जिले की जनता को भविष्य में अन्य सुविधाओं से राहत मिलेगी। निरंतर अस्पताल पे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके लिए डॉक्टर, कर्मचारीयों व चतुर्थ कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए। जहां 240 पोस्ट की भर्ती कर इनकी कमियों को दूर किया जाना अति आवश्यक है। फडऩवीस ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने सम्पूर्ण बातों को बिंदुवार सुना और आश्वस्त किया कि इन कमियों को दूर किया जाएगा। इस अवसर पर अनूप दरियानी, डॉ. के.एम. श्रीवास्तव, किशोर श्रीवास्तव, दिवाकर शेण्डे, सूरज शर्मा भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here