विधानसभा की सुरक्षा बढ़ायी गई, CAA का विरोध प्रदर्शन करने उतरे मणिपुर और असम की जनता

0
73
Assembly security increased, people of Manipur and Assam came out to protest against CAA

देश भर में CAA क़ानून लागू हो चुका है जिसके तहत 31 दिसम्बर 2014 से पहले भारत आईं पाकिस्तान बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान से बिना दस्तावेज़ वाले ग़ैर मुस्लिम को नागरिकता दी जा सकेगी. नागरिकता लेने वाले व्यक्ति को देश के सभी कानूनों को ईमानदारी के साथ पालन करने की शपथ लेनी होगी, और देश के प्रति कर्तव्यों को पूरा करेंगे।


ख़बर आ रही है कि CAA के विरोध में मणिपुर के पूरे राज्यों में बड़े स्तर में प्रदर्शन की तैयारियां चल रही है। देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 CAA के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है राज्यों में विपक्षी दलों और क्षेत्रीय संगठनों ने शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन की घोषणा की हैं। कई रिपोर्टों के मुताबिक़ , CAA मैं चल रही चर्चा और इनके दावों के बाद असम में पिछले कुछ हफ़्तों से तनाव का माहौल बना हुआ हैं। इस तनाव के माहौल को देखते हुए गुवाहाटी शहर के सड़कों के किनारों पर बैरिकेड लगाया गया है साथ 11 मार्च की शाम से विधानसभा एवं सचिवालय परिसर और उसके आस पास भारी सुरक्षा तैयार की गई है