सोमवार को होगा विधानसभा उपाध्यक्ष का निर्वाचन.. स्पीकर डॉ. महंत ने दी सूचना.. फैसले के बाद भाजपा और विपक्षी मची खलबली..

0
57

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए सोमवार को निर्वाचन होगा। जिसके लिए 1 दिसंबर को 12 बजे तक नाम दिया जा सकेगा। फिर 2 दिसंबर को उपाध्यक्ष का निर्वाचन की प्रक्रिया होगी। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने निर्वाचन की सूचना दी है। बता दें कि इससे पहले विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र चंदेल थे।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज बताया कि सदन में विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव होने जा रहा है। इसके लिए रविवार को नामांकन का दिन रखा गया है जबकि सोमवार को चुनाव होगा। इस अचानक फैसले के बाद भाजपा और विपक्ष में खलबली मची गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और डॉ. रमनसिंह के बीच इस विषय पर चर्चा की भी खबरे हैं। खबर है कि भाजपा चाहती है कि यह पद विपक्ष को मिले और इसके लिए जोगी कांग्रेस उनका सपोर्ट करे।

मालूम हो कि विधानसभा उपाध्यक्ष विपक्ष् के खाते से चुना जाता है लेकिन 2003 में तत्कालीन जोगी सरकार ने एक घटनाक्रम में विपक्ष से यह पद छीनते हुए सरकार के पास रख् लिया था। उसके बाद 15 साल भाजपा सरकार भी रही परंतु उसने यह पद विपक्ष को नही दिया। इसी को आगे बढ़ाते हुए भूपेश बघेल सरकार यह पद अपने पास ही रखना चाहती है। हालांकि भाजपा ने अभी खुलकर कुछ भी नही कहा है परंतु माना जाता है कि भाजपा और जोगी कांग्रेस मिलकर यह पद विपक्ष के लिए मांग सकते हैं।