प्रियंका गांधी के कहने पर छत्तीसगढ़ से लखनऊ पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर, कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत

0
76

रायपुर। कोरोना के बढ़ते संकट के बिच छत्तीसगढ़ ने मानवीय मदद के तौर पर ऑक्सीजन लखनऊ भेजी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के कहने पर लखनऊ के लिए ऑक्सीजन टैंकर भेजा था। रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र से चला ऑक्सीजन टैंकर आज यानि बुधवार को सुबह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में पहुंचा। प्रियंका गांधी के इस फैसले से ऑक्सीजन की भारी किल्लत से जूझ रहे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को इससे थोड़ी राहत मिलेगी।

प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन कर मांगी थी मदद

आपको बता दें कि लखनऊ में ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन कर मदद मांगी थी। उसके बाद छत्तीसगढ़ की मशीनरी सक्रिय हुई। उरला के पंकज ऑक्सीजन से एक टैंकर ऑक्सीजन रविवार की सुबह लखनऊ के लिए रवाना किया गया। ऑक्सीजन टैंकर क्रमांक सीजी-04 जेबी 1665 रायपुर से लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंच गया है। इससे मरीजों को राहत मिल सकेगी।

9 राज्यों को की जा रही है ऑक्सीजन की सप्लाई

गौरतलब है कि इस वक्त छत्तीसगढ़ खुद कोरोना के दर्द से गुजर रहा है फिर भी देश के अन्य राज्यों की मदद करने से पीछे नहीं हट रहा है। आपको बता दें भिलाई स्टील प्लांट से महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत देश के 9 राज्यों में इस वक्त ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है।