Atal Bihari Vajpayee 1st Death Anniversary: राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि..

0
129

16 अगस्त 2019, नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पहली पुण्यतिथी है और इस मौके पर देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। अटल जी के समाधि स्थर सदैव अटल पर सुबह से ही भाजपा नेताओं का आना जारी है। राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कैबिनेट के सभी मंत्रियों और भाजपा के पदाधिकारियों ने भी यहां पहुंचकर अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की बेटी नमिता भट्टाचार्य ने भी अटल जी को श्रद्धांजलि दी

इस मौके पर देशभर में भाजपा द्वारा श्रद्धांजली सभाओं का आयोजन भी किया गया है। अटल समाधि स्थल पर उनकी भतीजी के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। अटल जी का निधन 16 अगस्त 2018 को हो गया था। भारत के 10वें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा जा चुका है।

2005 से वे राजनीति से संन्यास ले चुके थे और नई दिल्ली में 6-ए कृष्णामेनन मार्ग स्थित सरकारी आवास में रहते थे ।16 अगस्त 2018 को एक लम्बी बीमारी के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली में श्री वाजपेयी का निधन हो गया। वे जीवन भर भारतीय राजनीति में सक्रिय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here