अविनाश ग्रुप लेकर आया है ट्विन सिटी का मेगा प्रोजेक्ट, अब रायपुर-भिलाई की दूरी होगी कम, मिलेगी सर्व सुविधाएं सपनों का घर..

0
91

रायपुर 17 अगस्त, 2019। ट्विनसिटी के लोगों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें एक ऐसा आशियाना मिलने वाला है जहां नेचर और आपके लिए सपनो का महल तैयार किया जा सकेगा। भिलाई और रायपुर के लोगों को सालों इंतजार करने के बाद एक ऐसा अविनाश ट्विनसिटी मेगा प्रोजेक्ट बनने जा रहा है। खास बात ये है कि इसे रायपुर और भिलाई के मध्य बनाया गया है। जो स्मार्ट सिटी भिलाई और रायपुर की इमेज और लुक को फेवर भी करेगा। 62 एकड़ के बनने जा रहे इस अविनाश ट्विन सिटी मेगा प्रोजेक्ट से सर्व सुविधायुक्त फैसिलिटी मिलेगी। फस्ट फेस में 573 प्लाट की कटिंग की गई है। इसमें सभी साईज के प्लाट उपलब्ध है। यहां सबसे खास बात है कि आउटडोर प्ले ग्राउंड की सुविधा मिलेगी। इस प्रोजेक्ट में क्लब हाइस, स्विमिंग पुल, टैपंल के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक आयोजनों के लिए स्पेस की भी सुविधा होगी।

अविनाश ग्रुप के डायरेक्टर आनंद सिंघानिया ने बताया कि बहुत दिनों बाद शहर के इस एरिया में प्रोजेक्ट लॉन्च कर रहे हैं। इससे पहले सड्डू में, लाभांडी में, सेमरिया में और अवंती विहार में प्रोजेक्ट लेकर आए थे। इसके बाद अब कुम्हारी एरिया में बहुत दिनों के बाद प्रोजेक्ट लांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रीलॉन्च में ही बहुत अच्छा रिस्पॉन्स रहा। डायरेक्टर आनंद सिंघानिया ने यह भी बताया कि प्रोजेक्ट लांच करने के बाद धीरे-धीरे प्लॉट सेल हो जाते हैं। लेकिन हमारी प्राथमिकता उनकी जीवनशैली पर रहती है। हमारी कोशिश रहती है कि वह ऐसे जगह में रहे। जहां वे महसूस करें कि वह नेचर के करीब है। और सारी सुविधाएं उन्हें मिल रही हो। उन्होंने ये भी कहा कि लोग अब समुद्र में बिल्डिंग बना रहे हैं तो हम एक छोटा ही काम कर रहे हैं जो डूबान क्षेत्र में प्रोजेक्ट लाकर आम लोगों को सुविधा दे रहे हैं।

डायरेक्टर सुनील अग्रवाल ने बताया कि यह शहर के करीब टाटीबंद से लगा हुआ आवासी प्रोजेक्ट है। कुम्हारी एक ऐसा जगह है जहां से आप राजधानी के साथ-साथ दुर्ग-भिलाई, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव आसानी से आ जा सकते हैं। यहां से सभी जगहों की दूरी लगभग 30-30 मिनट में तय कर सकेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी इस क्षेत्र से आते हैं। तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में यह क्षेत्र में और अधिक विकास होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी का विधानसभा क्षेत्र होने की वजह से यहां प्रचुर मात्रा में डेवलपमेंट होने की पूरी संभावना हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि टाटीबंध में जिस तरीके से वर्तमान में जाम लगता है। जिससे जल्द निपटारा हो जाएगा। सरकार यहां एक बहुत बढ़िया तरीके से फ्लाई ओवर बना रही है जो लोगों के लिए काफी सुविधाजनक होगी।

एक नजर में पढ़े इस प्रोजेक्ट की क्या हैं खासियत..

  • भिलाई और रायपुर टाउनशिप के लोगों को लिए ये मेगा ट्विनसिटी प्रोजेक्ट
  • नेशनल हाईवे से लगा ऐसा प्रोजेक्ट जो एक नजर में आ जाए पसंद
  • रोड के लेवल को सेट करके किया गया प्रोजेक्ट तैयार
  • कंस्ट्रक्शन टीम ने 20 बार सर्वे कर लांच किया प्रोजेक्ट  
  • टेक्निकल टीम ने लैंडस्कैपिंग को भी रखा ध्यान
  • 30 लोगों की टीम ने मिलकर टेक्निकल प्वाइंट को देखा और पूरा किया
  • प्लानिंग और डिजाइनिंग प्रोजेक्ट की क्वालिटी रहेगी।
  • पर्यावरण के लिए खास होगा ये अविनाश ट्विन सिटी प्रोजेक्ट
  • ग्रिनरी का रखा गया खास ख्याल, आंध्रा की तर्ज पर बड़े-बड़े पेड़ लगाए जाएंगे
  • अच्छे सिस्टमैटिक-वे में अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे।
  • हर 4 मीटर में 5 पेड़ लगाने का प्लान, अलग-अलग प्रजातियों के होंगे सभी पेड़
  • पर्यावरण विशेषज्ञ की सलाह पर पेड़ लगाने का निर्णय
  • 80 फीट की चौड़ी रोड में होगा प्लांटेशन का काम
  • फर्स्ट फेस में 62 एकड़ में किया गया प्रोजेक्ट लॉन्च
  • फर्स्ट लॉन्चिंग में 573 प्लॉट्स रखे, जिसमें लॉचिंग के पहले 175 प्लांट की हुई बुकिंग
  • सभी साईज के प्लाट उपलब्ध, सभी वर्ग के लोग कर सकेंगे अफोर्ड
  • सेकंड और थर्ड पीस में कमर्शियल प्लॉट्स और डुप्लेक्स लेकर आएंगे
  • प्रोजेक्ट को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स, फ्री लॉन्चिंग में ही 175 प्लॉट्स बिके
  • अनिवाश ट्विन सिटी में स्पोर्ट्स एरीना की फैसिलिटी दी जा रही
  • बच्चे के लिए ओपन ग्राउंड की सुविधा, क्रिकेट फुटबॉल जैसे ओपन गेम खेल सकेंगे
  • गणेश पूजा और दुर्गा पूजा के लिए मंदिर के पास तैयार होगा एक खास मंच
  • डांडिया, दुर्गा पूजा जैसे कार्यक्रम हो सकेंगे आयोजित
  • सबसे बड़ी फैसिलिटी कनेक्टिविटी की होगी, 24 घंटे पब्लिक ट्रांसपोर्ट की मिलेगी सुविधा
  • महिलाओं और बच्चों के लिए ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी के लिए एक्सीलेंट होगा ये प्रोजेक्ट
  • पूरे प्रोजेक्ट में ओपन एरिया पर ज्यादा फोकस
  • प्रोजेक्ट में स्विमिंग पूल की भी सुविधा, इसके साथ हाउस क्लब भी मिलेगा
  • हाईवे में होने के कारण रायपुर और भिलाई की कनेक्टिविटी सबसे बेस्ट
  • आने वाले समय में यह महानगर भिलाई रायपुर सब जुड़ जाएगा, तो यह एक अच्छा प्रोजेक्ट माना जा रहा है।
  • ऑर्गेनाइज्ड अर्बन प्लैनिंग का ये अविनाश ट्विन सिटी प्रोजेक्ट है।
  • प्रोजेक्ट के फर्स्ट फेस के लिए 3 साल में 80 परसेंट डेवलपमेंट होने की गारंटी
  • चौथे साल में 100% परसेंट डेवलपमेंट हो जाएगा पूरा
  • अगले 2 साल में तैयार हो जाएगा बेसिक स्ट्रक्चर
  • कॉलोनी वासियों को टोल चार्ज भी नहीं देना होगा
  • टाटीबंद से लगा हुआ आवासी प्रोजेक्ट
  • कुम्हारी का ये प्रोजेक्ट राजधानी के साथ-साथ दुर्ग-भिलाई, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव जाने वालों मिलेगी सुविधा
  • सभी जगहों की दूरी लगभग 30-30 मिनट में तय कर सकेंगे
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का क्षेत्र, और अधिक विकसित होगा ये इलाका
  • टाटीबंध में जल्द बनेगा फ्लाई ओवर, यहां के रहवासियों को काफी सुविधाजनक मिलेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here