रायपुर-भिलाई के लोगों के लिए लांच हुआ अविनाश ट्विन सिटी, घर बनाने वालों के लिए सुनहरा अवसर.. कम बजट में पाए सर्वसुविधा युक्त प्लाट..

0
156

रायपुर 17 अगस्त, 2019। बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे छत्तीसगढ़वासियों के लिए अविनाश ग्रुप ने अविनाश ट्विन सिटी मेगा प्रोजेक्ट लॉच कर दिया है। आज अविनाश ग्रुप और रत्ना बिल्डर के संयुक्त प्लान से ये मेगा प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। अविनाश ट्विन सिटी मेगा प्रोजेक्ट के डायरेक्टर आनंद सिंघानिया और डायरेटर सुनील अग्रवाल ने इस आवासीय प्रोजेक्ट को लॉच किया है। लॉचिंग के अवसर पर डायरेक्टर आनंद सिंघानिया और डायरेक्टर सुनील अग्रवाल ने इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रोजेक्ट के डायरेक्टर आनंद सिंघानिया और डायरेक्टर सुनील अग्रवाल के साथ-साथ विजय अग्रवाल, सेल्स एंड मार्केटिंग हेड ममता जी, सेल्स हेड सौरभ जी और मार्केंटिंग हेड अनिल जी मौजूद रहे।

जीवन के आनंद की एक खास  शुरुआत..

अविनाश ग्रुप के डायरेक्टर आनंद सिंघानिया ने बताया कि बहुत दिनों बाद शहर के इस एरिया में प्रोजेक्ट लॉन्च कर रहे हैं। इससे पहले सड्डू में, लाभांडी में, सेमरिया में और अवंती विहार में प्रोजेक्ट लेकर आए थे। इसके बाद अब कुम्हारी एरिया में बहुत दिनों के बाद प्रोजेक्ट लांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रीलॉन्च में ही बहुत अच्छा रिस्पॉन्स रहा।

उन्होंने यह भी कहा कि मेगा टाउनशिप के रूप में यह प्रोजेक्ट विस्तार हो रहा है। टाउनशिप में नेशनल हाईवे से लगा ऐसा प्रोजेक्ट किसी ने प्रिज्यूम नहीं किया था। लोगों को लगता था कि यह डुबान क्षेत्र है। लोगों ने यह कल्पना कभी नहीं की थी कि यहां ऐसा मेघा प्रोजेक्ट आएगा। यहां पानी भर जाता है यहां प्रोजेक्ट नहीं बन सकते ऐसे लोगों की मान्यता थी। लेकिन हमारी कंस्ट्रक्शन टीम ने इसमें बहुत बार सर्वे करके, डिटेल में वर्किंग किया। और रोड के लेवल को सेट करके इस प्रोजेक्ट को तैयार किया है। हमारी कंस्ट्रक्शन टीम में 20 बार सर्वे करके इस प्रोजेक्ट को लांच कर दिखाया है।  

उन्होंने बताया कि यहां हमारी टेक्निकल टीम हमारे साथ है जिन्होंने पूरी टेक्निक्स के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसके साथ ही लैंडस्कैपिंग को भी ध्यान में रखा गया है। लैंडस्कैपिंग भी यहां बहुत अद्भुत रहेगी। हमारी 30 लोगों की टीम ने मिलकर टेक्निकल प्वाइंट को तैयार किया। और उसे पूरा करने की कोशिश की है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्लानिंग और डिजाइनिंग प्रोजेक्ट की क्वालिटी रहेगी। डायरेक्टर आनंद सिंघानिया ने बताया कि किस तरीके से ये प्रोजेक्ट पर्यावरण के लिए खास होगा। उन्होंने बताया कि जिस तरीके से आंध्रा में बड़े पेड़ होते हैं उन पेड़ों का इस प्रोजेक्ट में उपयोग किया जाएगा। सरकार ने जो भी गाइडलाइन बनाई है उससे कई ज्यादा इस प्रोजेक्ट में पेड़ लगाए जाएंगे। और बहुत अच्छे साइज के बड़े पेड़ लगाए जाएंगे। कम समय में आपको बहुत अधिक ग्रीनरी का आभास होगा। हमारे प्लान के हिसाब से यहां अच्छे सिस्टमैटिक-वे में अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे। यहां 4 मीटर में 5 पेड़ लगाने का प्लान है। जो 5 पेड़ लगाए जाएंगे वह अलग-अलग प्रजातियों के होंगे। पर्यावरण विशेषज्ञ से हमने सलाह लेकर पेड़ लगाने का निर्णय लिया है। 80 फीट की चौड़ी रोड में प्लांटेशन का काम होगा। इसके साथ ही बीच-बीच में गार्डन में भी बड़े-बड़े पेड़ लगाए जाएंगे।  

अविनाश ट्विन सिटी प्रोजेक्ट में करें प्लॉट बुकिंग..

डायरेक्टर आनंद सिंघानिया ने यह भी बताया कि प्रोजेक्ट लांच करने के बाद धीरे-धीरे प्लॉट सेल हो जाते हैं। लेकिन हमारी प्राथमिकता उनकी जीवनशैली पर रहती है। हमारी कोशिश रहती है कि वह ऐसे जगह में रहे। जहां वे महसूस करें कि वह नेचर के करीब है। और सारी सुविधाएं उन्हें मिल रही हो।

पूरे प्रोजेक्ट की बात करें तो यह फर्स्ट फेस में 62 एकड़ में प्रोजेक्ट लॉन्च हो रहा है। फर्स्ट लॉन्चिंग में हमने 573 प्लॉट्स रखे हैं। जिसमें रेजिडेंशियल प्लॉट्स हैं। इसमें सभी साईज के प्लाट्स है। सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर यहां सभी साइज के प्लाट उपलब्ध कराए जा रहे है। इसके साथ सेकंड और थर्ड पीस में कमर्शियल प्लॉट्स और डुप्लेक्स इस तरीके का प्लान लेकर आएंगे हमारे प्रोजेक्ट में अच्छा रिस्पॉन्स आया है लॉन्चिंग के पहले ही फ्री लॉन्चिंग में करीब 175 प्लॉट बिक चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here