छत्तीसगढ़ : बालगुरु रिपुदमन ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस सेवा का किया शुभारंभ, मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने युवा पहल के संस्थापक राहुल शर्मा और उनकी पूरी टीम को दी बधाई

0
250

रायपुर। युवा पहल द्वारा विजयदशमी महापर्व के अवसर पर सर्व समाज के लिए निःशुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है। एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार के पुत्र बालगुरु श्री रिपुदमन ने आज विजयदशमी गुरुपर्व के मौके पर किया। राज राजेश्वरी करुणा माताजी के नाम पर इस एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया है। इस सेवा के प्रारंभ होने से लोगों को सहीं समय पर अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने इस नेक कार्य के लिए युवा पहल के संस्थापक राहुल शर्मा और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि संस्था से जुड़े युवाओं ने मानवता की सेवा के लिए किए गए हर संभव प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि युवा पहल संस्था द्वारा एंबुलेंस सेवा प्रदान किए जाने से आर्थिक रूप से कमजोर रोगी को राजधानी रायपुर एवं आसपास इलाके के अस्पताल में पहुंचने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं। संस्था के लोगों द्वारा इस तरह के सामाजिक सरोकार की सराहना की।