सांस्कृतिक, राजनीतिक व धार्मिक कार्यक्रमों पर फिर लगी रोक, जारी हुई नई कोरोना गाइडलाइन

0
70

दुर्ग। कोरोना की दुर्ग में खतरनाक रफ्तार के बीच दुर्ग में कलेक्टर सर्वेश भूरे सख्त गाईडलाइन जारी की है। 4 कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ सार्वजनिक, राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाया गया है। धार्मिक आयोजन और जुलूसों पर भी रोक लगाया गया है। शादी, दशगात्र जैसे आयोजनों में 50 लोग ही शामिल होंगे। आदेश 10 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।

जिला प्रशासन ने लगाई रोक

28 मार्च से लेकर 10 अप्रैल तक के लिए जारी गाईडलाइन में हर तरह के आयोजनों पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। कलेक्टर ने अपने आदेश में सभी प्रकार के धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली पर प्रतिबंध लगा दिया है।

प्रदेश में अब तक 3962 कोरोना संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में आज 1525 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 527 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 12 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3962 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।