सावधान हों जाये,अगर आप के पास आता हैं कुछ इस तरह के मैसेज “तुम्हारी फैमिली का गंदा वीडियो हो जाएगा वायरल”

0
66
Be careful if you get messages like this,
A computer popup box screen warning of a system being hacked, compromised software enviroment. 3D illustration.

Cyber crime in Raipur: रायपुर में साइबर ठगी नया मामला सामने आ रहा हैं जिसमें आप के वॉटसएप पर अनजान नंबर से मैसेज कर आप को धमकाया भी जा सकता है मैसेज में आप को लिखा हुआ आ सकता हैं कि “तुम्हारी फैमिली का सेक्स वीडियो वायरल हो जाएगा, वीडियो देखो और पैसे भेजो”। जैसे ही व्‍यक्ति द्वारा एपीके फाइल डाउनलोड की जाती है उसका फोन हैक हो जाता है।


साइबर क्राइम मैं रोज़ नये तरीक़े के अपराध सामने आ रहें हैं। इस बार साइबर ठगो नें नया तरीक़ा निकाला हैं लोगों ठगने का, जिसमे यें ठग लोगों कों यह मैसेज करते हैं कि “तुम्हारी फैमिली का सेक्स वीडियो वायरल हो जाएगा, वीडियो देखो और पैसे भेजो” यह मैसेज देखतें ही आम लोग घबरा जाते हैं और मैसेज के साथ भेजें लिंक पर क्लिक कर देते हैं, जैसे ही लिंक पर क्लिक किया जाता हैं फ़ोन हैक हों जाता हैं। एक महीने में 15 से ज्यादा शिकायत साइबर सेल में पहुंची हैं। पुलिस को कुछ युवकों ने बताया कि वे फोन पर कोई भी ऐप खोल रहे हैं, तो फोन हैक हो रहा है। फोन काफी धीरे चल रहा है। जिले में सैकड़ों लोगों इस ठगी की सीकर हों चुके है रायपुर पुलिस ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।