डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजनेता होने से पहले,प्रख्यात शिक्षक व महान दार्शनिक थे : डॉ चरणदास महंत

0
142

रायपुर| छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती ( शिक्षक दिवस ) के अवसर पर गुरुजनों को प्रणाम करते हुए शिक्षक दिवस की बधाइयां दी है। डॉ महंत ने कहा की, शिक्षक मानव समाज के वह स्तंभ है जिनसे भविष्य के निर्माण की नींव रखी जाती है।

मनुष्य के दिमाग का सही उपयोग
उन्होंने कहा कि, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी एक अच्छे राजनेता होने से पहले एक प्रख्यात शिक्षक, महान दार्शनिक एवं हिन्दू विचारक थे। जिन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय समाज में शिक्षको के महत्व को बताने एवं शिक्षण कार्य की महानता को बताने में व्यतीत कर दिया, एवं देश के विकास एवं उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। मनुष्य के दिमाग का सही उपयोग सिर्फ और सिर्फ शिक्षा द्वारा ही किया जा सकता है, उनके कहे कथन आज भी सब को प्रेरणा देते हैं।

Previous articleस्वास्थ्य विभाग अब प्रतिदिन करेगा 22 हजार सैंपल की जांच
Next articleअब नक्सलियों की खैर नहीं, सुरक्षाबल अपनाएंगे यह फॉर्मूला
समय बदला और अन्य संचार माध्यमों की तरह सीजी मेट्रो ने वेबसाइट की अहमियत को भी पहचाना और वर्ष 2017 में सीजी मेट्रो डॉट कॉम की शुरुआत हुई। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ और देश के हिंदीभाषी पाठकों तक समाचार और विश्लेषण पहुंचाना है। यह एक 24X7वेबसाइट है और पत्रकारों की एक टीम सप्ताह के सातों दिन, 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश भर के पाठकों के लिए सामग्री उपलब्ध कराती है। CG METRO हिंदी न्यूज़ पढ़ने का एक ऐसा मंच है जिस पर पूरे दिन की सभी बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट की जाती है। इस वेबपोर्टल पर दी जाने वाली सभी जानकारियां अथवा सभी खबरे एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद पोस्ट की जाती है।