त्योहारों से पहले कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, राजधानी सहित इन शहरों में फिर मिल रहे नए मरीज….

0
433

भोपाल, 28 अक्टूबर 2021। देश के कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। लेकिन जिस तरीके से मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसे तीसरी लहर की दस्तक माना जा रहा है। राज्य में अक्टूबर महीने में कोरोना के मामले बढ़े हैं। वहीं इंदौर (Indore) में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट AY-4.2 के मरीज मिलने के बाद इसके तेजी से प्रसार की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि ब्रिटेन में डेल्टा के नये वैरिएंट AY-4.2 को ही संक्रमण के तेजी फैलने के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। ऐसे में डर इस बात का है कि इंदौर कहीं कोरोना का ‘वुहान’ ना बन जाए।

6 दिनों में 10 जिलों में 60 से अधिक मिले नए मामले

गौरतलब है कि पिछले 6 दिनों में मध्य प्रदेश के 10 जिलों में कोरोना के 60 से अधिक नए केस मिले हैं। जिन जिलों में कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है उनमें राजधानी भोपाल, धार, इंदौर, होशंगाबाद, सागर, नरसिंहपुर और जबलपुर शामिल हैं। इसके अलावा नीमच, रतलाम, राजगढ़ से एक-एक मामले आए हैं. सोमवार को राज्य में 27 नये केस मिले थे। मध्य प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 7 लाख 92 हजार 747 हो चुके हैं।

जिनमें से 7 लाख 82 हजार 140 मरीज रिकवर हो गए, वहीं 10,523 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना का रिकवरी दर 98% से अधिक है।

मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना के 20 नए केस सामने आए हैं। भोपाल (Bhopal) में मंगलवार को 11 नए मरीज पॉजीटिव पाये गए हैं। इंदौर में 8 नए मरीज और धार में 1 नया मरीज सामने आया है। इससे पहले सोमवार को राजधानी में 8 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। ऐसे में स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने एक बार फिर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहने की अपील की है। पॉजीटिव पाए गए लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री सर्च की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, कई मरीज ऐसे हैं जो बाहर से आए हैं, जबकि कुछ इनके संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए हैं।