प्रधानमंत्री के ब्राजील दौरे से पहले,पीएम ने बुलाई केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक..

0
80

12 नवंबर 2019 नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक और कुर्सी के घमासान के बीच और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्राजील दौरे से पहले पीएम ने राजधानी दिल्ली में आज अचानक के केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक बुला ली है।

फिलहाल इस बैठक का एजेंडा साफ नहीं है लेकिन यह बैठक फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर चल रही है। बैठक अचानक बुलाए जाने की सूचना है और कहा जा रहा है कि इस वजह से कुछ मंत्री इसमें शामिल हो पाए हैं और कुछ अभी पहुंच रहे हैं।

जहां तक एजेंडे का सवाल है तो इसे लेकर साफ है कि कैबिनेट की किसी भी बैठक का एजेंडा पहले से तय नहीं होता।

  • इस बीच खबर है कि राज्यपाल ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की सिफारिश कर दी है और इसकी वजह से ही यह बैठक बुलाई गई है।
  • अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में महाराष्ट्र राज्यपाल द्वारा राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के प्रस्ताव को लेकर चर्चा हो सकती है।
  • खबर यह भी है कि कुछ समय पहले तक राज्यपाल द्वारा राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का प्रस्ताव दिल्ली नहीं भेजा गया था।
  • दूसरी तरफ राष्ट्रपति शासन की सिफारिश के बाद हलचल तेज हो गई है क्योंकि एनसीपी के पास 8.30 बजे तक का वक्त था और ऐसे में इस सिफारिश से शिवसेना सहमत नहीं है।
  • खबर है कि शिवसेना ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर ली है।
  • इन सारे कयासों के बीच अब बैठक का एजेंडा इसके खत्म होने के बाद ही पूरी तरह से साफ हो सकेगा।
  • फिलहाल बैठक जारी है और इसके खत्म होने पर संभवतः कैबिनेट की तरफ से मीडियो को इसकी सूचना दी जाए।
  • बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी को आज रात ब्राजील के रवाना होना है।