VIDEO: लॉक डाउन को लेकर बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तयाल ने लोंगो से की अपील…

0
155

बेमेतरा (राहुल साहू रिपोर्टर बंसल न्यूज़)। कोरोना वायरस के मद्देनजर शासन के निर्देशों का पालन करते हुए नगर में मात्र आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली हुई है। बाकी पूरे जिले में लॉकआउट है। वहीं चौक चौराहों में पुलिस की टीम मुस्तैद है जो घर से बाहर आने वालों से लगातार पूछताछ कर रही है।

एसडीओपी राजीव शर्मा की अगुवाई में लगातार जिला पुलिस के जवान पेट्रोलिंग कर रहे है वही धारा 144 के मद्देनजर चौक चौराहों में बल की तैनाती कर दी गयी। जहां आने जाने वाले प्रत्येक लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है वही बेवजह घूमने वालो को घर भेजा जा रहा है।

एसडीओपी राजीव शर्मा ने लोगों से अपील किया कि जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले मास्क एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करे। कोरोना वायरस से बचने के लिए सतर्कता बरते एवम अफवाहों पर ध्यान न दे। 

कलेक्टर शिव अनंत तायल ने भी लोगों से लॉक डाउन के पालन और व्यापारियों से सही दाम पर समान बेचने की अपील की है। वही जमाखोरी नहीं करने भी लोंगो से अपील की। दूसरी ओर पुलिस अब समझाइस के साथ शक्ति बरतना शुरू कर दिया है ताकि लोंगो के द्वारा लॉक डाउन का पालन करे और अनावश्यक रूप से बाहर नहीं घूमे।