बेरला SDM पर लगा आरोप, राशन कार्ड के सत्यापन के लिए NGO के नाम पर मांग रहे पैसे.. आवास आंबटन में भी अपात्रों को देने का आरोप..

0
208

बेमेतरा। बेरला SDM दुर्गेश वर्मा पर आर्थिक अनियमितता का आरोप लगा है। आरोप है कि शासन के नियम को ताक में रखकर बेरला SDM ने राशन कार्ड के सत्यापन के लिए 30 रुपए की राशि ले रहे है। बताया जा रहा है कि एक NGO को कार्य आदेश सौंप दिया जिसके बदले वो प्रत्येक घर से 30 रुपये की अवैध उगाही कर रहे है। जोकि आर्थिक अनियमितता का मामला है, जिसे एसडीएम स्वयं आदेश जारी किए है। और जो पर्ची दी जा रही है उसमें न संबंधित NGO का नाम है न ही शासन का लोगो।


• आपको बता दें बेरला ब्लॉक में 45000 से ज्यादा राशन कार्ड के धारक है जिनसे लगभग 15 लाख की वसूली कमीशन के आधार पर वसूलने का आरोप है।
• आरोप ये भी है कि इनके द्वारा बेरला में नव निर्मीत शासकीय आवास का आबंटन लेन देन के आधार पर अपात्रों को भी कर दिया गया है।
• जिसमें अनियमित कर्मचारियों व संविदा कर्मचारियों को भी आवास का आबंटन किया गया है।
• जिसके कारण पात्र कर्मचारी आज भी आवास के लिए एसडीएम कार्यालय का चक्कर कांट रहे है।
• अब इस मामले में बेरला एसडीएम की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कलेक्टर बेमेतरा से कर निलंबन की मांग की जाएगी।