सावधान: फेक न्यूज़ फैलाने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कराई FIR.. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने की अपील- भ्रामक प्रचार व अफवाहों पर ध्यान ना दें.. पढ़ें पूरा मामला..

0
124

रायपुर 14 अगस्त, 2020। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक वीडियो जारी कर फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने वीडियो जारी करते हुए जानकारी दी कि कोविड-19 के इलाज के लिए केंद्र से 1 से डेढ़ लाख रुपए दिये जा रहे है जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के ट्रीटमेंट के लिए ना केंद्र सरकार और ना ही विदेश की कोई एंजेसियां पैसे दे रही है। उन्होंने बताया कि इस तरह की गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने एफआईआर भी दर्ज कराई है


स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कुछ लोग गलत जानकारी देकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। और कोविड-19 के समय लोग परेशान रहते हैं चिंता में रहते हैं। ऐसे में चिंता के दरमियान गलत जानकारी देकर इस प्रकार से गलत सूचना देना मैं समझता हूं कि आपराधिक है। आप लोग जरूर बताइएगा किसी भी ऐसे कहने वालों की बात आप बिल्कुल मत मानिएगा। कहीं कोई पैसा ना विदेश की कोई एजेंसी चाहे वह डब्ल्यूएचओ हो, चाहे कोई और अन्य संस्थान हो कोई पैसे उपलब्ध नहीं करा रहा है ना कि सरकार इसके लिए पैसे उपलब्ध करा रही है। राज्य सरकार के पास ऐसी कोई योजना नहीं है कि वे कोविड-19 के पेशेंट के लिए 1 लाख डेढ़ लाख दिए जाएंगे। हां यह सही है कि निशुल्क आप की देखभाल बिना पैसा लगे आपकी देखभाल सरकार करेगी।


उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक लाख डेढ़ लाख वाली बात आप बिल्कुल मत मानिए जो ऐसा आपको कह रहे हैं उनकी जानकारी हम लोगों को दीजिए। ताकि ऐसे झूठ फैलाने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई हो सके।