भखारा नगर पंचायत चुनाव लड़ेगी अनारक्षित महिला.. इस सीट पर क्या कहती है मतदाता.. पढ़िए..

0
75

20 सितबंर2019,धमतरी@भखारा (उपांशु साहू)। नगर निकाय में महापौर और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए रिजर्वेशन के लिस्ट आने के बाद संभावित प्रत्याशी सहित मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। भखारा नगर में चर्चा होने लगी है। इस विषय पर हमारे प्रतिनिधियों ने मतदाताओं का मूड जानने के लिए नगर भ्रमण कर उनका विचार जाना। मतदाताओं का कहना है कि नगर पंचायत का मुख्य कार्य स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था एवं निस्तारित समस्या एवं नगर में स्वच्छता पर ध्यान देना है। लेकिन वर्तमान में यहां सभी कार्यों का रचनात्मक पहल नहीं हुआ। भठेली में पेयजल मे गंदा पानी आना आम बातें हो गई है। नई पाइपलाइन बिछाने के कार्य पर वार्ड 5 वार्ड 7 एवं अन्य वार्डों में बिना पाइप डाले ही ठेकेदार का काम कंप्लीट करा कर उन्हें यहां से छुट्टी कर दिया गया है।

जिसके कारण हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह रही है जिससे करोड़ों रुपए का सड़क खराब होने के साथ पानी की बर्बादी हो रही है सारी समस्या पर ध्यान दे तो भखारा में सड़क के दोनों तरफ बने बने नाली मैं और वार्ड क्रंमाक 05 चांद पारा से नाली का पानी यहां के मुख्य तालाबों में जाता है। ज्ञात रहे इन्हीं नली या शौचालय का पानी तालाब में जिससे तालाब का पानी हमेशा दूषित रहता है। इसी तरह भठेली में भी गटर का पानी और नालियों का पानी तालाब और शीतला तालाब में जाता है स्वच्छता के नाम पर भी सिर्फ मेन रोड को चमकाया जाता है।

सब बुनियादी जरूरत की ओर कई जनप्रतिनिधि ने अपनी पुरी ताकत लगाकर अच्छे से अपने वार्डो विकास करवाया और कुछ जनप्रतिनिधि के निष्क्रीयता और सुस्त कार्यशैली के चलते वार्डो का विकास पन्ने तक सीमट के रह गया। जिसके कारण मतदाताओं का कहना है इस समय ऐसे अध्यक्ष और पार्षद का चुनाव करेंगे। जो किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरी जनता की बातें सुने उनसे सलाह लेकर जन भावनाओं के साथ विकास और बुनियादी जरूरत का कार्य करें।

  • डॉ सुरेंद्र धुरंधर – ऐसे अध्यक्ष हो जिसमें समय लेने की क्षमता हो निर्णय भले गलत हो सकती है लेकिन निर्णय लेने के लिए दूसरों के ऊपर निर्भर ना हो आम आदमी की जरूरत पर ध्यान देने वाले प्रत्याशी हो (वार्ड क्रंमाक- 06 भखारा)
डां सुरेंद्र धुरंधर
  • हीरा सिंह साहू – भावी अध्यक्ष दमदार होना चाहिए अध्यक्ष उम्मीदवार को नगरवासियों के लोगों की सहमति से होनी चाहिए (वार्ड क्रंमाक- 11 भठेली)
हीरा सिंह साहू
  • मेहत्तर राम – ऐसी महिला प्रत्याशी होनी चाहिए जो बिना भेदभाव के निष्पक्ष कार्य करें और नगर के विकास में अपना भूमिका निभाए (वार्ड क्रंमाक- 13 भठेली)
मेहत्तर राम
  • चैती भाई – अच्छी पढी लिखी होनी चाहिए एंव व्यवहारिक होनी चाहिए नगर की विकास करें एंव सभी का सम्मान करें (वार्ड क्रंमाक- 14 भठेली)
चैती भाई
  • लालजी साहू – यहां नगर पंचायत की मनमानी है भ्रष्टाचार हावी है वर्तमान अध्यक्ष का कोई चलता नहीं है अगला उम्मीदवार मिलनसार हो काम करने की काबिलियत होनी चाहिए (वार्ड क्रंमाक- 01 भखारा)
लालजी साहू
  • पारस साहू – पढ़ी-लिखी महिला हो जो अपने पति का सुनते हुए स्वंय सक्षम हो निर्णय के लिए वर्तमान अध्यक्ष का कार्यकाल संतुष्ट प्रद नहीं रहा है (वार्ड क्रंमाक- 01 भखारा)
पारस साहू