ओडीएफ डबल प्लस में भिलाई निगम ने किया शानदार काम, कैसे मिला ये अचीवमेंट, निगम आयुक्त एसके सुंदरानी दूरदर्शन चैनल में बताएंगे सफलता की कहानी, कल होगा प्रसारण…

0
69

10 जनवरी 2019 भिलाई। स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 के ओडीएफ प्लस प्लस में भिलाई को यह शानदार रैंकिंग कैसे मिली? इसके कारणों का खुलासा और सफलता की कहानी निगम आयुक्त एसके सुंदरानी बताएंगे। रैंकिंग में देश में दूसरा स्थान व प्रदेश में प्रथम स्थान सहित स्वच्छता मिशन के अन्य विषयों पर आधारित नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एसके सुंदरानी से परिचर्चा का प्रसारण शुक्रवार 11 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे दुरदर्शन के डीडी (एमपी) चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इसकी दूसरी एवं तीसरी कड़ी का प्रसारण 13 व 21 जनवरी को 1.30 बजे प्रसारित होगा। परिचर्चा का संकलन एवं संयोजन वरिष्ठ संचालक राकेश नय्यर व प्रस्तुति मोहम्मद युसुफ द्वारा की गई है। गौरतलब है कि डीडी (एम0पी0) चैनल टाटा स्काई पर 1197, एयरटेल पर 350, विडियोकाॅन पर 896, डिश टीवी पर 237, हैथवे पर 687, डीटीएच पर 35 नम्बर पर उपलब्ध है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here