अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भिलाई विधायक देवेंद्र यादव महिलाओं के साथ निकालेंगे स्कूटी रैली.. हेलमेट जागरूकता के साथ देंगे संदेश…

0
177

भिलाई। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शहर की महिलाओं के सम्मान में भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव उनका हौसला बढ़ाने स्कूटी रैली निकालेंगे और महिलाओं के साथ स्वयं भी स्कूटी चलाकर संदेश देंगे कि शहर की महिलाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें पहचान दिलाने वे उनके साथ है। ताकि वे रूके नहीं और हमेशा आगे बढ़ती रहें।

रविवार को वीमंस डे 8 मार्च को होने वाले कार्यक्रम तू रूकना नहीं में महिलाओं की प्रतिभा निखारने कई कार्यक्रम होंगे। विधायक देवेन्द्र यादव ने बताया कि पिछले साल से उन्होंने महिला दिवस पर टैग लाइन कभी रूकना नहीं.. का कार्यक्रम शुरू किया था और इस साल इसे थोड़ा और बेहतर ढंग से किया जा रहा है ताकि हमारे शहर की बहन-बेटियों को यह अहसास हो कि वे बिना डरे हमेशा आगे बढ़े क्योंकि उनका उत्साह बढ़ाने हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

रैली के संग हेलमेट जागरूकता

रविवार सुबह सेक्टर 9 चौक से महिलाओं की एक दुपहिया वाहन रैली निकाली जाएगी। जिसमें हेलमेट लगाए सफेद परिधान में बेटियों के कॉन्फिडेंस को पूरा शहर देखेगा। यह रैली सेंट्रल एवेन्यु से होकर सेक्टर 5 मार्केट स्थित डोम शेड तक जाएगी।जहां महिलाओं के लिए और भी कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे। सेक्टर 5 में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में महिलाओं को स्पेशल फील कराने उनके लिए गल्र्स बैंड के साथ डीजे का भी आयोजन होगा। इसके साथ ही महिलाएं और युवतियां मंच पर गीत, संगीत के साथ ही डांस की परफार्मेस भी दे सकेंगी।