भिलाई स्टील प्लांट: रहस्यमई ढंग से 70 लाख के कॉपर केबल की चोरी.. पुलिस ने जब शुरू की जांच तो बीएसपी अधिकारियों के उड़ गए होश.. ऐसे पकड़े गए आरोपी..

0
179

भिलाई नगर 21 जनवरी, 2020। भिलाई इस्पात संयंत्र परिसर से CISF की तगडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रहस्यमय ढंग से 70 लाख रूपये मूल्य का कापर केबल लगभग 15 टन से अधिक चोरी हो गया। HEC लि. कंपनी राँची के उप प्रबंधक रविशंकर कुशवाहा की लिखित शिकायत पर भट्टी थाना पुलिस हरकत में आयी। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन मे विवेचना शुरू किया गया । तो जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ कि सुरक्षा के लिए तैनात CISF का हवलदार इस सनसनीखेज चोरी का मास्टरमाइंड है। उसने HEC कंपनी के पुराने कर्मचारी के सहयोग से इस चोरी को अंजाम दिया है। इस वारदात मे BSP में पेटी ठेकेदार के रूप मे कार्य करने वाले ठेकेदार ने CISF के हवलदार से मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस ने इस सनसनीखेज चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए CISF के हवलदार संजय कुमार सैनिक, पेटी ठेकेदार राकेश सिंह व वाहन की व्यवस्था करने वाले दीपक गुप्ता को गिरफ्तार किया है। चोरी के कापर केबल को दुर्ग के शातिर कबाडी को बेचना स्वीकार करते हुए भारी रकम के साथ पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

चोरी की वारदात BSP के TPL परिसर मे होना बताया जा रहा है। जिस स्थान से कापर केबल चोरी हुई है उसी से लगा CISF का पोस्ट है। भट्टी पुलिस ने तीनों आरोपी को भारी रकम के साथ धर दबोचा है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

पुलिस के अनुसार इस मामले में और भी लोगों की भविष्य में गिरफ्तारी सभवं है, मामले में CISF हवलदार की गिरफ्तारी से CISF मे हडकम्प मचा हुआ है वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले में से हवलदार को बाहर निकालने का भरसक प्रयास किया किन्तु पुलिस इस मामले मे टस से मस नहीं हुई ।