भिलाई में फिल्मी स्टाइल में लूट की कोशिश.. शराब दुकान के पास खड़ी कैश वाहन से रुपए लूटने पहुंचा था युवक.. गनमैन की सूझबूझ से बच गए 25 लाख रुपए..

0
53

भिलाई। शहर में एक बार फिर क्राइम की बड़ी घटना घटी है। इस बार कैश वाहन से करीब 25 लाख लूटने के प्रयास किया गया। हालांकि गनमैन की सूझबूझ से लाखों रुपए बच गए। दरअसल घटना बुधवार की शाम करीब 6 बजे की है। छावनी टीआई विनय सिंह बघेल ने बताया कि कलेक्शन एजेंट खुर्सीपार शराब भी से करीब 25 लाख रुपए लेकर सीएमएस कंपनी की वैन से नंदिनी रोड स्थित देशी शराब दुकान पहुंचे। वहां मैनेजर कलेक्शन एजेंट रवि सिंह और सेल्समैन ई भार्गव शराब दुकान के अंदर गए। इधर गनमैन जितेन्द्र यादव और वाहन चालक नंदकुमार साहू वैन में बैठे थे। तभी आरोपी स्वीपर मोहल्ला निवासी नवीन वैन के पास गया और उसका दरवाजा खोला। वैन चालक नंदकुमार को एक थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद गनमैन जितेन्द्र पर उस्तुरा से वार किया। जितेन्द्र तत्काल पीछे हटा और गन से हवाई फायरिंग की। शराब के नशे में धुत नवीन भाग गया।

टीआई ने शराब भट्टी में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला। आसपास के लोगों को आरोपी का फोटो दिखाया। कुछ लोग नवीन को पहचान गए। उसके मोहल्ले का नाम भी बता दिया। इससे पुलिस का काम आसान हो गया। 2 घंटे के भीतर ही आरोपी पकड़ा गया। वह स्वीपर मोहल्ले में ही अंधेरे में दुबका था।

  • एक युवक ने नंदिनी रोड देशी शराब दुकान के पास खड़ी कैश वैन को लूटने का प्रयास किया।  
  • हालांकि गनमैन ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए हवाई फायरिंग कर दी, जिसके कारण उसे मौके से भागना पड़ गया।
  • सीसीटवी कैमरे के फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान हो गई और पुलिस ने दो घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।
  • आरोपी दो दिन पहले जेल से छूटकर आया था। चोरी के मामले में जेल गया था।
  • पुलिस ने बताया कि आरोपी नवीन शराबी और उसके खिलाफ थाना में अपराधिक प्रकरण दर्ज है।
  • दो दिन पहले मोबाइल चोरी के मामले में जेल से छूटकर आया है और इस वारदात को अंजाम दे दिया।
  • गनमैन जितेन्द्र यादव ने बताया कि 4 साल से सीएमएस कंपनी में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहा हूं। इसके पहले बैंक ऑफ बड़ौदा में था।
  • सिंगल 12 बोर की रायफल से लैस रहता हूं। अलर्ट मोड में था। आरोपी ने जैसे ही उस्तुरा लहराया, उससे बचने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी।