भूपेश सरकार के 6 महीने पुरे, CM भूपेश ने जनता को लिखा पत्र, कहा- प्रदेशवासियों आप सब अपना प्यार, समर्थन और आशीर्वाद इसी प्रकार बनाए रखिए, हम सब मिलकर जल्द नवा छत्तीसगढ़ गढ़ेंगे, मंत्री अनिला भेड़िया और कवासी लखमा ने गिनाई उपलब्धियां..

0
119

17 जून 2019, रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के 6 महीने पूरे हो गए हैं। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन 6 महीने में किए गए कार्यों की जानकारी प्रदेश वासियों को दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आप सब अपना प्यार, समर्थन और आशीर्वाद इसी प्रकार बनाए रखिए। हम सब मिलकर जल्द नवा छत्तीसगढ़ गढ़ेंगे !

इस मौके पर मंत्री कवासी लखमा और अनिला भेड़िया सरकार की उपलब्धियां गिनाई-

  • कवासी लखमा ने कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा वह किया।
  • हमारे अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के कर्ज माफ करने का वादा किया था, उसे हमने पूरा कर दिखाया।
  • उन्होंने कहा कि पहली बार देश में 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की गई।
  • कवासी लखमा ने कहा कि हमने बिजली बिल हाफ कर के अपने वादा पूरा किया।
  • इसके साथ ही हमने बस्तर के किसानों को जमीन लौटाने का वादा किया था, उसे भी हमने पूरा किया और उनकी जमीन लौटाई।
  • लखमा ने कहा कि पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ होने वाले फर्जी केस को वापस लेने का काम हमारी सरकार ने किया।
Image result for kawasi lakhma

वहीं इस मौके पर मंत्री अनिला भेड़िया ने भी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के आने के बाद 15 तरह के बनोपज को शासकीय मूल्य पर खरीदने का निर्णय लिया गया है। महिला बाल विकास की ओर से कन्या विवाह में 15 से बढ़ाकर 25 हज़ार सहायता राशि की गई है।

Related image
  • अनिला भेड़िया ने आगे कहा की दिव्यांगों को 50 हज़ार से बढ़ाकर 1 लाख रुपय सहायता राशि की गई है।
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ोत्तरी हमारी सरकार ने किया है।
  • कुपोषण को दूर करने सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है।
  • शिक्षाकर्मियों के लंबित वेतन का भुगतान किया है।
  • शिक्षकों की भर्ती, प्रोफेसरों की भर्ती सरकार की उपलब्धियों में शामिल। आने वाले समय में सरकार अपनी सभी घोषणाएं पूरा करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here