बिजली बिल हॉफ पर आज भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, सीएम करेंगे ऊर्जा विभाग की समीक्षा

0
63

19 जनवरी 2019, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कर्ज माफी के बाद अब भूपेश सरकार आम लोगों को एक बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है। जन घोषणा-पत्र में किए वादे के मुताबिक बिजली बिल हाफ करने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बड़ा फैसला ले सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दोपहर 3 बजे मंत्रालय में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई है।

दरअसल भूपेश बघेल आज जनसंपर्क, खनिज, सूचना-प्रौद्योगिकी और ऊर्जा विभाग की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने प्रदेश का उर्जा विभाग एक से ज्यादा तरह के प्रस्ताव रखेगा। इनमें जो प्रस्ताव मुख्यमंत्री को ठीक लगेगा। उस पर मुहर लग जाएगी। इसक बाद प्रस्ताव को कैबनेट की बैठक में मंजूरी देकर अमल में लाया जाएगा।

एक से ज्यादा प्रस्ताव
– प्रदेश के उर्ज विभाग ने बिजली बिल हॉफ को लेकर एक से ज्यादा प्रस्ताव बनाए हैं। विभाग को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस सरकार क्या चाहती है? विभाग ने देश के दूसरे राज्यों की तरह एक सीमा का निर्धारण भी किया है।

– इसमें चार से पांच सौ यूनटि तक की खपत करने वालों का बिल हॉॅॅफ करने प्रस्ताव है। इसे लेकर आकलन किया गया हैं कि कितना भार पड़ेगा। इसी के साथ बिजली खपत की कोई सीमा न रखते हुए भी प्रस्ताव बना है।

– इसमें सरकार पर कितना भार पड़ेगा, इसका लेखा जोखा तैयार है। इसी के साथ टैरिफ को भी कम करने का एक प्रस्ताव है। जानकारों के मुताबकि घरेलू उपभोक्तओं के साथ गैर घरेलू और उद्योगों को भी कुछ राहत का प्रस्ताव है।

– इन सभी प्रस्तवों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने शनिवार को विभाग की समीक्षा बैठक में रखा जाएगा। इसमें से जिस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री की सहमति मिलेगी, उसे अंतिम रूप देकर प्रस्ताव कैबनेट में रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here