विश्व पर्यावरण दिवस पर कल भिलाई में निकलेगी साइकिल रैली, श्रमदान से सेक्टर-9 तालाब की होगी सफाई, इस बार पौधे लगाने के बाद स्मार्ट एप से होगी मॉनीटरिंग, संरक्षित करने वाले को मिलेगा पुरस्कार

0
75

भिलाईनगर। विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर भिलाई निगम सभी जोन एरिया में आयोजन करने जा रहा है। 5 जून को साइकिल रैली, तालाब की साफ सफाई, पौधे लगाने से लेकर कई तरह के आयोजन किये जा रहे है। इसी दिन भिलाई निगम के मेयर और विधायक देवेंद्र यादव वृक्षारोपण पुरस्कार के लिए योजना की शुरुआत भी करेंगे।

  • विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत निगम मुख्य कार्यालय सहित समस्त जोन क्षेत्रों में विभिन्न आयोजन किया जा रहा है।
  • 5 जून को सुबह 5 बजकर 45 मिनट में साइकिल रैली निकाली जाएगी
  • ग्लोब चौक से सेक्टर-9 मानव सेवा परिसर तक होगी रैली
  • इसके बाद सेक्टर 9 के मानव सेवा परिसर के पास तालाब क्षेत्र की साफ सफाई की जाएगी
  • यहीं से ही स्टॉल लगाकर एक-एक पौधे और सोनहा खातू का फ्री में डिस्ट्रीब्यूशन होगा

प्राइज पाने के लिए ये करना होगा..

  • निगम पीआरओ पीसी सार्वा ने बताया कि भिलाई निगम के मेयर और विधायक देवेंद्र यादव वृक्षारोपण पुरस्कार के लिए योजना की शुरुआत करेंगे।
  • इसके साथ ही प्ले स्टोर में उपलब्ध स्मार्ट भिलाई एप अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए एक ऐसा ऐप तैयार किया गया है।
  • जिसमें वृक्षारोपण करने के बाद 10 अगस्त तक पौधों के साथ अपनी सेल्फी तथा पौधों की फोटो अपलोड कर सकते हैं।
  • कम से कम 5 पौधे लगाने अनिवार्य है, फोटो ऐप में अपलोड करने के पश्चात, मॉनिटरिंग के लिए गठित निगम की टीम अवलोकन/निरीक्षण कर पुरस्कार के लिए प्रतिभागी चयन कर प्रस्तावित करेगी।
  • इनको 15 अगस्त को पुरस्कार दिया जावेगा प्रथम अच्छे कार्य करने वाले को 25 हजार, द्वितीय को 10 हजार एवं तृतीय को 3 हजार रुपए पुरस्कार से सम्मानित किया जावेगा।
  • विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यालय सहित समस्त जोन क्षेत्रों के कार्यालय में (जोन 5 कार्यालय को छोड़कर) स्टॉल लगाकर प्रति व्यक्ति एक वृक्ष एवं सोनहा खातू निशुल्क वितरण किया जाएगा। जिसके लिए आयुक्त एस.के. सुंदरानी ने आदेश भी जारी कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here