नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का बड़ा एक्शन, एक्टर अरमान कोहली गिरफ्तार…..

0
274

मुंबई, 29 अगस्त 2021। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली के मुंबई स्थित घर पर कथित ड्रग्स मामले में छापेमारी करने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया है। NCB मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने मामले में उनकी भूमिका पर बात करते हुए कहा कि एक्टर की नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत छापेमारी की गई थी और मामले में जांच अभी भी जारी है। हालांकि, उन्होंने यह साझा करने से परहेज किया कि क्या अरमान कोहली के घर से ड्रग्स या कोई प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद किया गया था।

अरमान कोहली गिरफ्तार

गौरतलब है कि प्रेम रतन धन पायो फेम अरमान कोहली पर शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (मुंबई) की टीम ने छापा मारा था। NCB के सूत्रों के अनुसार, अरमान कोहली का नाम तब सामने आया जब शहर भर में कई छापे मारे गए, और एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया जिसके बॉलीवुड लिंक पाए गए। ऐसा कहा गया है कि इस व्यक्ति को छापेमारी के लिए दौरान ले जाया गया था, और वह कई बॉलीवुड हस्तियों को मॉडल प्रदान करने के लिए भी जाना जाता था। फिर एजेंसी द्वारा उनके घर पर छापेमारी पूरी होने के बाद लगभग 8 बजे अरमान कोहली को NCB के बैलाड पियर कार्यालय ले जाया गया।

NCB द्वारा किए गए ऑपरेशन में, एक्टर गौरव दीक्षित को भी कल रात पकड़ा गया था जो लंबे समय से फरार था। उनके पास से मेफेड्रोन की मात्रा, चरस की थोड़ी मात्रा और एमडीएमए/एक्स्टसी टैबलेट की कुछ गोलियां बरामद की गईं। बता दें कि NCB की टीम ने पिछले दो दिनों में मुंबई में मेफेड्रोन (एमडी) नेटवर्क के छह मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिसमें कई सप्लायर्स और पेडलरों के कमर्शियल एमडी को जब्त किया गया है।