NSS के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बड़ी घोषणाएं.. राज्य स्तरीय शिविरों के लिए मिलेंगे 10 लाख रुपए.. पुरस्कारों की संख्या और राशि भी बढ़ायी गई..

0
187

रायपुर 24 सितंबर, 2019। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस समारोह में कई बड़ी घोषणाएं की है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज का दिन जितना महत्वपूर्ण एनएसएस के लिए है, मेरे लिए भी है। आपके माध्यम से मैं ऐतिहासिक गौरव से जुड़ रहा हूं। गांधीजी और जवाहरलाल नेहरू के आदर्शों से जुड़ रहा हूं। सकारात्मक कार्यों के माध्यम से युवा शक्ति को जोड़ने का नाम एनएसएस है। राष्ट्रीय स्तर पर कई बार ऐसे अवसर आए जब एनएसएस की जरुरत रही और एनएसएस ने इन कार्यक्रमों को अपने हाथ में लिए। आज जिन महापुरुषों ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया उनके बारे में अपमानजनक बातें कही जाती है। मुझे खुशी है कि एनएसएस सेवा और समर्पण के माध्यम से महापुरुषों के सपनों को साकार करने की दिशा में काम कर रहा है। आज लोग शॉर्टकट का रास्ता अपनाकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। एनएसएस का यह लक्ष्य कभी नहीं हो सकता, एनएसएस सेवा और समर्पण की भावना से काम करती है।

भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस पर की कई बड़ी घोषणाएं

  • राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय शिविर के आयोजन के लिए राज्य शासन की और से प्रतिवर्ष 10 लाख रुपए का अनुदान देने,
  • राष्ट्रीय सेवा योजना के पुरस्कारों की संख्या 7 से बढ़ाकर 26 करने और
  • सम्मलित पुरस्कारों की राशि 50 हजार रूपए से बढ़ाकर 3 लाख करने की घोषणा की
  • मुख्यमंत्री ने पुरस्कार योजना के अंतर्गत संस्थाओं को दिए जाने वाले संस्थागत पुरुस्कार की राशि 10 हजार रूपए से बढ़ाकर 20 हजार रूपए,
  • कार्यक्रम अधिकारी पुरस्कार की राशि 5 हजार से बढ़ाकर 11 हजार रुपए और
  • छात्रों के लिए स्वयंसेवक के पुरस्कार की राशि 4500 रूपए से बढ़ाकर 10 हजार रूपए करने की घोषणा की

समारोह में उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने अपने स्थान पर खड़े होकर ताली बजाकर मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं का स्वागत किया।